उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन – SARKARI YOJANA LIST

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी देंगे| जैसे कि आप सभी जानते ही हैं| यदि आप कोई भी मोटर वाहन लेते हैं| चाहे जब मोटर मोटरसाइकिल हो या फिर हो स्कूटी हो या कार या अन्य कोई भी वाहन होगा| इन सबको चलाने के लिए के लिए लाइसेंस का होना बहुत ही आवश्यक है| आज इस आर्टिकल में हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस का किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जा रहे हैं|

यूपी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन

जैसे कि दोस्तों आप सभी जानते हैं लाइसेंस बनाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं| इस कारण से बहुत सारे लोग लाइसेंस नहीं बनाते हैं| उन सब लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अब ऑनलाइन लाइसेंस अप्लाई किए जा रहे हैं| इसमें आप घर बैठे ही उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं| किसी भी प्रकार के बहन को चलाने के लिए लाइसेंस का होना बहुत ही आवश्यक है| यदि किसी कारणवश से बहन को चलाने वाले के साथ दुर्घटना हो जाती है| उस वाहन चालक का सबसे पहले लाइसेंस देखा जाता है| लाइसेंस को अगर हम सरल भाषा में बताएं तो किसी भी बहन को रोड पर चलाने के लिए अनुमति प्रदान करना|

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप किन-किन बहनों के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसकी लिस्ट कुछ इस तरह से है;-

  • बिना गियर वाला मोटरसाइकिल
  • मोटरसाइकिल गियर वाला
  • हल्का मोटर वाहन

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी कागजात

  • वोटर ID कार्ड
  • स्कूल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फीस

Grant of Learner’s License for each class of vehicle (on paper)Rs 30.00
2Permanent Driving License on Smart CardRs 200.00
3International Driving Permit  (on paper)Rs 500.00
4 Renewal of Driving License on Smart CardRs 250.00
5Driving test for each class of vehicleRs 50.00
6Endorsement of a new class of vehicle on Smart Card DLRs 200.00
7Renewal of DL on Smart Card after the expiry of grace periodRs 200.00 + penalty @ Rs 50 per year or part thereof

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन

  • दोस्तों यदि आप learner लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए|
  • इसके बादआपको न्यू लर्निंग लाइसेंस पर क्लिक करके कंटिन्यू करना होगा|
  • अपना आधार नंबर डाल दीजिए |
  • फार्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पड़े तथा भरे|
  • आपको अपना एड्रेस डालना होगा|
  • सके बाद क्लास ऑफ व्हीकल को सेलेक्ट करें |
  • आप से पूछे गए डॉक्यूमेंट उनको अपलोड करें|
  • इसके बाद आप पेमेंट कर सकते हैं|
  • अब दोस्तों आपका लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन हो चुका है|

परमानेंट लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन

  • परमानेंट लाइसेंस का आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए|
  • क्लिक करने के बाद उत्तर प्रदेश में स्टेट को सेलेक्ट किया जाए |
  • अब आप आरटीओ ऑफिस को सेलेक्ट करें |
  • न्यू ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें |
  • इसके बादएक पेज ओपन होगा जिसमें लिखा होगा लर्निंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ बर्थ वहां पर क्लिक करें |
  • फार्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पड़े तथा भरें|