पंजाब पानी बचाओ पैसा कमाओ योजना| – SARKARI YOJANA LIST

दोस्तों आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई नई योजना के बारे में बताने जा रहे हैं| पंजाब सरकार द्वारा इस योजना का नाम और(पानी बचाओ पैसा कमाओ) योजना रखा गया है| दोस्तों हमारे जीवन में जल की एक बहुत अधिक भूमिका होती है| क्योंकि कहा भी गया है जल ही जीवन है, पृथ्वी में हर तरह के जीव पेड़ पौधे या मनुष्यों के लिए जल एक बहुत बड़ी भूमिका होती है| इसी को मद्देनजर रखते हुए जल बचाओ पैसा कमाओ योजना को शुरू किया गया है| दोस्तों योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा तथा ध्यानपूर्वक पढ़ें|

पानी बचाओ पैसा कमाओ योजना

पानी बचाओ पैसा कमाओ योजना

दोस्तों हम आपको बताएंगे कि जिस प्रकार आप पानी मित्र आकर पैसा कमा सकते हैं| योजना के अंतर्गत बिजली के हर यूरिन बचाने पर ₹4 प्रति यूनिट के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं|Pani Bachao Paise Kamao Scheme के लिए होशियारपुर, जालंधर और फतेहगढ़ साहिब में 6 Pilot Feeder चुने गए हैं| योजना के अंतर्गत पानी के साथ गरीब किसानों को भी लाभ मिलेगा| योजना के साथ जुड़े हुए व्यक्तियों को कार द्वारा उनकी मोटरों पर मीटर लगवाए जाएंगे जो वितरित किए गए पानी का रिकॉर्ड रखेंगे|चुने गए सभी 6 Feeders के Consumers को सिर्फ दिन के समय ही बिजली मिलेगी| परंतु यदि 80% से ज्यादा लोग इस योजना में शामिल होते हैं तो उन सभी को 2 घंटे एक्स्ट्रा बिजली मिलेगी|

पानी बचाओ पैसा कमाओ योजना लाभ

  • इस योजना के साथ राज्य में पानी की बचत होगी|
  • यह योजना बिल्कुल फ्री होगी|
  • आप अपनी मर्जी के साथ इस योजना के साथ जुड़ सकते हैं|
  • योजना के साथ जुड़े किसानों को मोटर पर मीटर लगाए जाएंगे|
  • किसानों को पैसा कमाने का भी एक अच्छा मौका होगा|
  • अस्सी परसेंट से ज्यादा गुप्ता होने पर दो पेंट एक्स्ट्रा बिजली भी उपलब्ध होगी|पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई पानी बचाओ पैसा कमाओ योजना एक बहुत ही अच्छी और लाभकारी योजना है| क्योंकि पानी का स्तर दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है| इस योजना के आने से एक तो किसानों को पैसा कमाने का अवसर भी मिलेगा| और ऊपर से पानी का स्तर भी धीरे-धीरे अच्छा हो पाएगा| दोस्तों पंजाब में रहने वाले सभी किसानों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए| धन्यवाद

[अप्लाई] प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना|योजना का ऑनलाइन आवेदन