[ फार्म ]अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना 2023 | संपूर्ण जानकारी

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना 2023 |

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सरकार द्वारा चलाई गई नई योजना के बारे में बताने जा रहे हैं| सरकार द्वारा इस योजना का नाम अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना रखा गया है| हम आपको बताएंगे कि इस योजना को शुरू करने के लिए सरकार का क्या उद्देश्य है| इस योजना से किसको लाभ मिलने वाला है|

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना

तो मैं दोस्त आपको बताना चाहूंगा कि इस योजना का मुख्य लाभ भारत के बेरोजगार युवाओं को मिलने वाला है| हम जानते हैं कि भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है| जिस से पार पाने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है| ताकि भारत के बेरोजगार युवाओं को समय-समय पर लाभ मिल सके| इसी समस्या को दूर करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की शुरुआत की है|

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की प्रमुख विशेषताएं:

उद्देश्य;- अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है| इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति ईएसआई के अंतर्गत बीमित है तो और यदि उसकी नौकरी छूट जाती है| और मैं बेरोजगार हो गया तो सरकार द्वारा उस युवा को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|

योजना का मुख्य उद्देश्य;- यदि कोई व्यक्ति बेरोजगार हो चुका है तो उसे राज्य बीमा निगम के नियमानुसार व्यक्ति जो बेरोजगार हो चुका है| उसे सरकार द्वारा 2 साल तक की राशि का बीमा दिया जाएगा|

राशि का आवंटन:- इस योजना के तहत मिलने वाली राशि बीमा धारक के बैंक खाते में डाल दी जाएगी| यदि कोई व्यक्ति नहीं नौकरी तलाश कर रहा है तब भी सरकार उसे यह राशि प्रदान करवाएगी|

बैंक एकाउंट विवरण:- यह जरूरी है कि बीमित व्यक्ति के आधार एवं बैंक के विवरण को एएसआई के डेटाबेस में उपलब्ध किया जाना चाहिए।

अप्लाई करने का समय;– यदि कोई व्यक्ति बेरोजगार है तो उसे अपने बेरोजगारी की तारीख से कम से कम 1 वर्ष पहले ही इस योजना का आवेदन करना आवश्यक है|
मेडिकल सुविधा;- इस सुविधा का लाभ बीमित व्यक्ति अपने बीमा अवधि के दौरान उठा सकता है|

मिलने वाली राशि;-ईएसआई निगम ने बीमित व्‍यक्तियों की मृत्‍यु पर भुगतान किए जाने वाले अंत्‍येष्टि व्‍यय में बढ़ोतरी कर इसे वर्तमान 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दे दी है.

लाभ न उठा पाने वाले व्यक्ति
यदि कोई भी व्यक्ति किसी कारण से कंपनी से निकाल दिया गया है| या उस व्यक्ति पर किसी भी तरह का आपराधिक मुकदमा दर्ज है| तो वह व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा|

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का आवेदन

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ESIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद उस फॉर्म को डाउनलोड करले| यह सब प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद आपकोESIC कि किसी भी ब्रांच में जमा करवाना होगा| इस फार्म के साथ आपको ₹20 का नॉन ज्यूडिशयल पेपर पर नोटरी से एफिडेविट करवाना होगा| इसमें आपकोAB-1 से लेकरAB-4 फार्म जमा करवाना होगा| इसकी जल्दी ऑनलाइन सुविधा भी शुरू होने वाली है| जैसे ही इसकी शुरुआत होती है तो मैं आपको जरूर बता देंगे| और हमेशा चीज का ध्यान रखें कि आप इस योजना का लाभ सिर्फ एक बार ही उठा सकते हैं|

राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन देखें ~ जमीन का नक्शा | जमाबंदी नकल देखें