Aadhar Card में मोबाइल नंबर Update कैसे करे पूरी जानकारी।

आधार कार्ड आज एक ऐसा जरुरी document बन गया है जिसके बिना कोई भी काम करना लगभग नामुमकिन सा हो गया है। जैसे आपको ration card बनवाना है तो आधार कार्ड चाहिए, बैंक में account खुलवाना है तो आधार कार्ड, Collegue में पड़ते है scholarship चाहिए तो आपको आधार कार्ड चाहिए। Technically आज जयादातर documents बनवाने या कोई सरकारी काम करेने के लिए आपको आधार कार्ड चाहिए ही।

अगर आप इस पोस्ट को पड़ रहे है यानी आपका आधार तो बन गया है।  लेकिन आधार बनवाते समय उसमे कुछ गलती हो गई या आपको कुछ जानकारी जैसे अपना मोबाइल नंबर या एड्रेस अपडेट करना है। तो aadhar card update for mobile number कैसे करायेगे?

my_tweet-24-4791594-4555892
Aadhar Card में मोबाइल नंबर Update कैसे करे पूरी जानकारी।

आपके इन सही सवालो के जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है। हम आपको उन सभी विकल्पों के बारे में बतायेगे चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन जिनसे आप अपने आधार कार्ड में correction करा सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

Aadhar card में अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे:

आधार कार्ड बनवाते समय अगर आपने अपना मोबाइल नंबर गलत भर दिया है या अपना नंबर अपडेट करवाना चाहते है। तो ये आप आसानी से कर सकते है। यहाँ पर धयान दे aadhar card update for mobile number अपडेट आधार कार्ड में आप ऑनलाइन नहीं कर सकते। इसके लिए आपको अपने नजदीकी aadhar Centre पर जाना होगा।

आधार कार्ड में कुछ अपडेट या नया आधार बनवाने के लिए आपको पहले अपॉइंटमेंट ले लेनी चाहिए। इससे आपको सेंटर पर जाकर line में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। और आपका काम जल्दी हो जायेगा। आपको जानकार खुशी होगी की अपॉइंटमेंट लेने का काम घर बैठे ही online कर सकते है। appointment book करने के लिए बस इन स्टेप्स को फॉलो करे-

Step1- Uidai की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

1-1-2163335-4864861

Step2-  book appointment के ऑप्शन पर क्लिक करे।

1-2-2676426-1402603

Step3- book appointment के अंदर आपको वो सभी जानकारी मिलेगी जिसके लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है। इन्हे धयान से पढ़े।

1-3-3770664-2277042

Fresh Aadhaar enrolment
Name Update
Address Update
Mobile No. Update
Email ID Update
Date of Birth Update
Gender Update
Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update

Also read,

Call Forwarding Kaise Hataye

Step4- अब नीचे 2 आपको अपना नजदीकी आधार सेंटर चुनना है। अगर लिस्ट में आपकी लोकेशन नहीं है तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करे।

  1. Book an Appointment at UIDAI run Aadhaar Seva Kendra
  2. Book an Appointment at Registrar run Aadhaar Seva Kendra
1-4-8338464-4964881

Step5-  यहाँ पर आपको अपने registered mobile नंबर से या email id से लॉगिन करना है। अगर आप इंडियन रेजिडेंट है तो indian चुने अगर नहीं है तो Non-Resident indian चुने।

1-5-1043619-4983315

Step6- अगले पेज पर आपको अगर नया आधार बनाना है तो New enrolment चुने पर कुकी हमें सिर्फ अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना है इसलिए Update aadhar पर क्लिक करे।

1-6-3480263-5591817

Step7- अब अपनी डिटेल्स भर के जो जिस चीज़ के लिए आपको appoinment लेनी है उस पर टिक करे। अगर मोबाइल नंबर अपडेट या चेंज करने के लिए लेनी है तो mobile के सामने टिक करे और proceed पर क्लिक करे।

1-7-5139532-2093697

Step8- अपना दूसरा नंबर यहाँ डालना है फिर आपको उस नंबर पर एक otp मिलेगा जिसे वेरीफाई करना होगा। otp डालने के बाद Save and proceed पर क्लिक करे।

1-8-4524172-1388118

Step9- सारी conditions को ठीक से चेक कर लेने पर disclouser पर टिक करके application submit करदे।

1-9-8934733-2140895

Step10- आपकी aadhar card update for mobile number अपडेट की आप्लिकेशन सबमिट हो चुकी है। यहाँ पर आपको एक appointment id लिखी मिलेगी इससे सेव करले। जब आप सेंटर पर जायेगे तो यही id आपको वह बतानी होगी।

1-10-8123606-7558511

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने की फीस कितनी है?

धयान रहे अगर आप आधार कार्ड में कोई करेक्शन करते है तो आपको 50rs की fee देनी होगी। चाहे कोई भी जानकारी आपको अपने आधार कार्ड में अपडेट करनी हो आपको per correction 50rs देने होंगे।

ये फीस आपसे आधार सेंटर में ली जाएगी। बस आपको अपनी appointment id और 50rs लेकर आधार सेंटर पर जाना है और aadhar card update for mobile number हो जायेगा।

अगर कोई आपसे कहता है की वो आपका आधार ऑनलाइन ही अपडेट कर देगा तो आपको ऐसे किसी भी बात में नहीं आना है। और सिर्फ authentic centre से ही आधार अपडेट करना है।

निषकर्ष:

आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी को किसी को भी देने से बचना चाहिए और सिर्फ भरोसेमंद लोगो से ही अपने आधार कार्ड की appointment book कराये या फिर आप ये पोस्ट पड़ कर आसानी से खुद ही ऐसा कर सकते है।

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखे या हमें ईमेल करे।

Leave a Comment