बैंक क्या है? बैंक के प्रकार, कार्य, महत्व व उद्देश्य

|| बैंक क्या है? बैंक के प्रकार | bank kya hai | बैंक के प्रकार | Type of Bank | बैंक कैसे काम करता है? | How Does the Bank Work? | भारत में बैंकिंग का इतिहास | History of Banking in India | बैंक पैसे कैसे कमाता है? ||

वैसे तो हम सभी लोग इस शब्द से परिचित हैं लेकिन असल मायने में जाने दो बहुत ही कम लोग इस शब्द का असली मतलब और इसके पीछे की जानकारी को जानते हैं। आम भाषा में तो हम सभी लोग बैंक को मुख्य रूप से पैसों का सुरक्षित रखने का स्थान के रूप में जानते हैं यहां से आप अपने पैसों को कमाकर जमा करते हैं और अपनी जिंदगी में जरूरत पड़ने पर उसे कभी भी निकाल कर अपने कार्यों को पूरा कर सकते है।

साथ ही साथ बैंक बहुत सी सुविधाएं आपको आपके जमा किए गए धन पर प्रदान करता है और साथ ही साथ वह अपने कार्य भी आपके द्वारा जमा किया गया धन से ही चलाता है। वैसे तो बैंक बहुत से प्रकार की होती हैं लेकिन आम आदमी सिर्फ प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंकों के नाम से ही उन्हें जान पाता है एक आम आदमी को अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए उसमें अपना खाता खुलवाना होता है जिसमें मैं अपना पैसे को जमा करके रखता हैl

आइए हम आप लोगों को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि बैंकक्या होता है? (bank kya hai) और यह कैसे काम करता है यह कितने प्रकार के होते हैं और इसके कौन-कौन से कार्य होते हैं बैंक का महत्व क्या होता है और बैंक की ओर से हमें कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं साथ ही साथ बैंक कैसे पैसे कमाता है बैंक मैं पैसे जमा करने पर हमें कौन-कौन से लाभ प्रदान किए जाते हैं और किस प्रकार से हानि भी हो सकती है।

Contents show

बैंक क्या है? | bank kya hai In Hindi

साधारण भाषा में तो हमें सभी लोग बैंक को जानते हैं लेकिन यह एक ऐसी संस्था है जो सरकार के द्वारा यह सरकार के द्वारा प्रमाणित कुछ प्राइवेट कंपनियों के अंतर्गत चलाई जाती है। इसमें आम जनता अपना पैसा जमा करती है और और उसे सामाजिक कुरीतियों जैसे चोरी डकैती आदि से सुरक्षित रखती है साथ ही साथ बैंक पैसे पर लोगों को ब्याज भी देती है और ऐसे लोग जिन्हें किसी भी कार्य को करने के लिए लोन की आवश्यकता होती है तो लाइन बैंक की ओर से उन्हें लोन भी प्रदान किया जाता है।

बैंक क्या है बैंक के प्रकार, कार्य, महत्व व उद्देश्य

बैंक का फुल फॉर्म – Borrowing, Accepting, Negotiating, Keeping होता हैl

  • Borrowing – उधार लेना
  • Accepting – स्वीकार करना
  • Negotiating – बातचीत करना
  • Keeping – अपने पास रखना होता हैl

इस प्रकार से हम लोग किताबी भाषा में जान सकते हैं कि बैंक एक ऐसी प्रमाणित संस्था होती है जहां पर लोग अपना खाता खुलवा कर वहां से पैसे उधार भी ले सकते हैं और वहां पर अपने पैसों को जमा जमा करके सुरक्षित कर सकते हैं साथ ही साथ अगर वित्तीय संबंधी कोई जानकारी उन्हें प्राप्त करनी है तो वहां पर उसे भी प्राप्त कर सकते हैं।

अपने धन का लेनदेन और रखरखाव करने के लिए बैंक की ओर से आपको एक अकाउंट नंबर संख्या प्रदान की जाती है। जिसमें आप अपने पैसे का लेन देन बहुत ही सुविधाओं के साथ आसानी से सकते है और अपने रखरखाव की सारी जानकारी को उसी Account number के माध्यम से जान सकते हैं यह सभी कार्य एक बैंकिंग सिस्टम के अंतर्गत आते हैं जो आपको बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कराता है और आपके लिए अपने पैसे को रखना आसान बनाता है।

बैंक कैसे काम करता है? | How Does the Bank Work?

वैसे तो बैंक कैसे काम करता है इन सभी प्रक्रियाओं को जानना इतना आसान नहीं है फिर भी हम आपके लिए संक्षिप्त में कुछ जरूरी बातों को बता देते हैं बैंक, सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी वित्तीय सुविधाओं को अपने खाताधारकों के लिए प्रदान करता है प्रत्येक व्यक्ति जो उस बैंक का ग्राहक है इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है लेकिन इसके लिए उसे बैंक में खाता खोलना अनिवार्य है।

तभी वे उस बैंक का ग्राहक बन पाएगाl लोग अपने द्वारा कमाए गए पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में जमा करते हैं और उसके साथ ही साथ बैंक उस ग्राहक के पैसे को लेकर उसे सुरक्षित रखती है और उसके बदले में उसे बहुत सी सुविधाएं भी प्रदान करती है जैसे यदि उस ग्राहक को किसी कार्य को करने के लिए लोन की सुविधा, ओवरड्राफ्ट की सुविधा और साथ ही साथ बैंक में जमा किए गए पैसों पर ब्याज की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

यह ब्याज सरकार की ओर से दी गई दरों पर प्राप्त होता है। इसी प्रक्रिया में यदि आप बैंक से लोन लेते हैं तो बैंक आपसे कुछ ब्याज भी लेता है जोकि बैंक का प्रॉफिट कहलाता है। इसी के जरिए बैंक पैसे कमाते है। और अपनी सुविधाओं को चलाने के लिए बैंक के खर्चे जैसे अपने कर्मचारियों की सैलरी बैंक के अन्य व्यय आदि प्रदान करते हैं।

इस प्रकार से एक बैंक ,सरकार और एक आम आदमी के बीच सरकार की सुविधाओं और जनता के पैसे को सरकार तक पहुंचा कर  समाज का विकास करता है और साथ ही साथ देश की उन्नति में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाता है क्योंकि यह एक पूरा सिस्टम है जिसे वित्तीय सिस्टम कहते हैं जो आम आदमी और सरकार और बैंकों के मेल से ही चलता है।

बैंक के प्रकार | Type of Bank

हमारे देश में अलग-अलग कार्यों को करने के लिए अलग-अलग बैंकों का निर्माण किया गया है इस प्रकार से बहुत से प्रकार के बैंक बन गए हैं जिनके बारे में संपूर्ण जानकारी हमने आपको नीचे प्रदान की है –

वाणिज्य बैंक (Commercial Bank)

वाणिज्य बैंक एक प्रकार का व्यापारिक बैंक होता है इसे सरकार के द्वारा बैंकिंग विनिमय अधिनियम 1949 के तहत शुरू किया गया था इस प्रकार की बैंकों को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य हमारे देश कि लोगों का विकास करना है इसके लिए यह कमर्शियल बैंक जनता के पैसों को जमा करते हैं और उसे सरकार तक पहुंचाते हैं तथा सरकार के द्वारा जनता को उनके आर्थिक संगठन हेतु ऋण प्रदान किया जाता है। हमारे देश में चार प्रकार की कमर्शियल बैंक होते है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ( Public Sector Bank)

साधारण रूप में हम आपको बताएं तो यह बैंक सरकारी बैंक कहलाते हैं क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी बाकी बचे हुए उसके शेयरधारकों से अधिक होती है इसका मतलब सरकार की हिस्सेदारी 50% से अधिक तथा बाकी बचे हुए Shareholders की हिस्सेदारी 50% से कम होती है। हमारे देश में सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक State Bank of India है।

निजी क्षेत्र के बैंक (Private Sector Bank)

यह बैंक प्राइवेट बैंक होते हैं जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की शर्तों पर कार्य करते हैं निजी क्षेत्र के बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी बाकी बचे हुए शेरहोल्डर ओं से कम होती है इसीलिए इन्हें प्राइवेट सेक्टर बैंक कहा जाता है भारत में ICICI, HDFC bank,Axis Bank,Kotak Mahindra Bank आदि Private Sector के बड़े-बड़े बैंक है जिनका नाम आपने आए दिन सुना ही होगा।

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank)

इस प्रकार की बैंक के बड़े ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करती हैं इन बैंकों को हम लोग ग्रामीण बैंकों के नाम से जानते हैं जिन्हें कोई भी राज्य अपनी क्षेत्रों की जरूरत के हिसाब से संचालित कर सकता है भारत में अब तक लगभग 50 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है।

विदेशी बैंक (Foreign Bank)

जैसा कि नाम से ही आप लोग समझ रहे होंगे कि यह बैंक के विदेशी बैंक के हैं जिनका मुख्यालय हमारे देश से बाहर कहीं भी हो सकता है यह बैंकिंग हमारे देश की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नियम व शर्तों का पालन करके हमारे देश में अपनी शाखाओं को खोल सकती हैं भारत में अब तक लगभग 46 विदेशी बैंकों को खोला जा चुका है।

अनुसूचित बैंक (Scheduled Bank)

बे बैंक जिनको भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के द्वारा बनाई गई सूची में शामिल किया गया है उन्हें अनुसूचित बैंक कहा जाता हैl यह बैंक के आरबीआई के द्वारा नियम व शर्तों पर खोली जाती है इन्हें खोलने के लिए आरबीआई ने कम से कम ₹500000 तक की प्रदत्त पूंजी और संचय की शर्त रखी है यदि ऐसे बैंक आरबीआई के शर्तों का उल्लंघन करते हैं तो RBI इन बैंकों को अनुसूचित बैंकों की सूची से हटा सकती है अनुसूचित बैंकों को RBI bank के दरों पर ही लोन प्रदान किया जाता है।

सहकारी बैंक (Co-Operative Bank)

यह बैंक के भी सरकारी बैंक के ही होती है लेकिन सरकार की ओर से इन बैंकों को स्थापित करने के लिए समिति अधिनियम 1912 के तहत स्थापित किया जाता हैl इस प्रकार की बैंक के समाज सेवा के लिए कार्य करती हैंl यह बैंक के No Profit No Loss किस सिद्धांत पर कार्य करती हैं इसीलिए हमारे देश के विकास में सहकारी बैंक  एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

विकास बैंक (Development Bank)

जैसा कि नाम से ही ज्ञात हो रहा है कि इस प्रकार की बैंकों को मुख्य रूप से किसी ऐसे क्षेत्र में स्थापित किया जाता है जहां पर सरकार का मुख्य उद्देश्य उस क्षेत्र का विकास करना है इन बैंकों की ओर से सरकार किसी भी व्यवसाय को करने के लिए आपको long-term के loan प्रदान कराता हैl जिससे कि आप उस विशेष क्षेत्र के विकास में अपना योगदान निभा सकें।

विनिमय बैंक (Exchange Bank)

सरकार की ओर से विनिमय  बैंकों को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलना होता है क्योंकि यदि हमारे देश के लोग किसी भी देश में जाते हैं तो उन्हें उस देश की करेंसी की आवश्यकता होती है और यदि कोई भी विदेशी व्यक्ति हमारे देश में घूमने आता है तो उन्हें हमारे देश की करेंसी की जरूरत पड़ती है इसीलिए इस प्रकार की बैंक के विदेशी भ्रमण करने पर Currency का Exchange करती हैंl

पेमेंट बैंक (Payment Bank)

हमारे देश में बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर बैंकों को स्थापित नहीं किया जा सकता है इसीलिए सरकार की ओर से Financial Inclusion को बढ़ावा देने के लिए पेमेंट बैंकों को खोला गया है इन पेमेंट बैंकों का उपयोग करके हमारे देश का प्रत्येक नागरिक अपने छोटे से छोटे कछुआ गांव आदि एरिया में बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठा पाता हैl यह एक प्रकार की आधुनिक बैंक की होती हैंl जिन पर हम लोग आधार कार्ड के माध्यम से  फिंगरप्रिंट से पैसे निकाल सकते है।

औद्योगिक बैंक (Industrial Bank)

इस प्रकार की बैंकों को शुरू करने का मुख्य उद्देश सरकार की ओर से उद्योगों को बढ़ावा देना है इसके माध्यम से सरकार किसी भी उद्योग लगाने के लिए अधिक समय के लिए बड़े-बड़े ऋण प्रदान करती है जिससे हमारा देश बहुत तेजी से विकास करता हैl हमारा देश औद्योगिक बैंकिंग खोलने के मामले में बहुत ही पीछे हैंl लेकिन हमारे देश को चलाने में इस प्रकार की बैंकों का बहुत बड़ा हाथ होता हैl

केंद्रीय बैंक (Central Bank)

हमारे देश में बहुत सी बैंक के हैं लेकिन इन सभी बैंकों को दिशा निर्देश जारी करने के लिए सरकार की ओर से केंद्रीय बैंक की स्थापना की गई जिसके तहत सरकार हमारे देश में हो रहे सभी बैंकों के कामकाजों को पर नजर रखता है और साथ ही साथ यह बैंक किस प्रकार से जनता के हित के लिए कार्य करें यह भी बताता हैl केंद्रीय बैंक पूर्ण रूप से सरकार के अंतर्गत कार्य करता है।

देश की बैंकिंग प्रणाली को मैनेज करने के साथ-साथ यह छोटी-छोटी बैंकों को लोन भी प्रदान करता है और नए बैंक खोलने के लिए कौन-कौन से नियम व शर्तें होती हैं केंद्रीय बैंक के द्वारा ही बनाई जाती हैl हमारे देश का केंद्रीय बैंक RBI( Reserve Bank of India) हैl जिसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी केंद्रीय बैंक का प्रमुख गवर्नर होता हैl इसका Headquarter मुंबई में है।

भारत में बैंकिंग का इतिहास | History of Banking in India

हमारे देश भारत में आधुनिक बैंकिंग की शुरुआत अंग्रेजों के समय ही हुई थी जिसमें ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने सर्वप्रथम तीन बैंकों की स्थापना की थी जिसमें 1707 में बैंक ऑफ बंगाल 1740 में बैंक ऑफ मुंबई और 1743 में बैंक ऑफ मद्रास प्रमुख थेl बाद में इन तीन बैंकों को ब्लैक करके एक नया बैंक बना दिया गया जिसे इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के नाम से जाना गयाl आज के समय में इसी इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से जानते हैं जिसे 1955 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर दिया गया।

हमारे देश में प्राइवेट सेक्टर का सबसे पुराना बैंक इलाहाबाद बैंक है जिसकी स्थापना 1865 ईस्वी में हुई थीl लेकिन आज के समय में इलाहाबाद बैंक को इंडियन बैंक में मर्ज कर दिया गया है इसीलिए अब यह बैंक इंडियन बैंक के नाम से जाना जाता है।

हमारे देश में पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हैl जिसकी पूरे भारत में लगभग 22000 से भी अधिक ब्रांच है और साथ ही साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच विदेश में भी है जिनकी संख्या कम से कम 190 हैl और यह है आज के समय में हर साल बढ़ ही रही हैं क्योंकि सरकार इसके लिए बहुत ही अच्छे कार्य कर रही है।

 बैंक के कार्य क्या होते है? | What does a bank work?

हमारे देश की वित्तीय संबंधी सभी व्यवस्थाओं को चलाने के लिए सरकार की ओर से बैंक बनाई गई हैं यह हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बहुत से कार्य करते हैं समय-समय पर नई योजनाएं लाकर लोगों के विकास के लिए नए-नए रास्ते खुलते हैंl इस प्रकार से बैंकों के कुछ प्रमुख कार्य निम्न प्रकार है –

  • एक बैंक जनता के पैसों को जमा करके उन्हें सुरक्षा प्रदान करता है बाद में उन्हीं पैसों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें वापस कर देता है।
  • यदि कोई भी व्यक्ति अपना पैसा बैंक के पास जमा करता है तो आरबीआई के द्वारा निर्धारित की गई ब्याज दरों पर बैंक उस पैसे पर खाताधारक को ब्याज भी प्रदान करता है।
  • एक बैंक अपने खाता धारक को उसकी जरूरत बैंक लोन की सुविधा भी प्रदान करता है जिस पर बैंक आरबीआई के द्वारा निर्धारित की गई दरों के मुताबिक ब्याज लेता है।
  • बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक में एक खाता खुलता है जिसके बाद ग्राहक को एक खाता नंबर प्रदान किया जाता है जिससे वह अपने पैसे का लेन देन करता है कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में अपनी जरूरत के हिसाब से खाता खुलवा सकता है।
  • बैंक के माध्यम से आप विदेश में बैठे किसी भी दोस्त,परिजन परिवार आदि को ऑनलाइन या चेक के माध्यम से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • बैंक अपने ग्राहकों के लिए खाता खोलने के साथ-साथ बहुत सारे सुविधाजनक तकनीकी सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे  Internet Banking,Debit Card,Credit Card,Bank Cheque,NEFT,RTGS,IMPS,UPI Etc. जो ग्राहकों के लिए पैसे का लेनदेन घर बैठे ही करके Banking सेवाओं को आसान बना रहे हैं।
  • Bank एक लिमिट से अधिक पैसा रखने पर आपको लॉकर्स की सुविधा भी प्रदान करती है जिसमें आप अपने महत्वपूर्ण और कीमती चीजों को जैसे सोने हीरे जवाहरात के भूषण आदि को सुरक्षित रख सकते हैंl
  • बैंकों के द्वारा शुरू की गई यूपीआई सुविधा से ग्राहक किसी भी बैंक में घर बैठे पैसा ट्रांसफर कर सकता है इसके लिए बैंक कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता है जबकि अन्य ट्रांसफर सुविधाओं NEFT,RTGS के लिए Bank Processing Fees लेते है।
  • बैंकों की ओर से ग्राहकों के लिए अधिक ब्याज कमाकर एक अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए FD और RD जैसी सुविधाएं भी शुरू की गई हैं जिनमें आप Monthly कुछ पैसा जमा करके अपने भविष्य के लिए Saving कर सकते हैंl
  • बैक आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए कमर्शियल लोन,हाउसिंग लोन,कार लोन,बाइक लोन,Health Insurance,Life Insurance जैसी सुविधाएं प्रदान करता हैl

बैंक की विशेषताएं क्या-क्या है? What are the features of Bank?

बैंक  हमें और हमारे समाज को किस प्रकार से सुविधाएं प्रदान करके विकास कर रहा है और उसकी किस क्या-क्या विशेषताएं हैं यह निम्न प्रकार है –

बैंक लोन प्रदान करवाकर पैसे कमाते है

एक बैंक अपने ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से उसे लोन प्रदान करता है जिसे ग्राहक को अपनी जरूरत के पूरा हो जाने पर बैंक की समय सीमा के हिसाब से एक ब्याज की राशि के साथ लौट आना होता है ग्राहक लोन लोन के पैसे को चुकाने में लेट हो जाते हैं तो बैंक उन पर अतिरिक्त चार्ज लगा देता हैl इस प्रकार एक बैंक अपनी जरूरतों को इसी लोन के ब्याज से कमाकर करके पूरी करता हैl यह भी आज ही एक बैंक का लाभ होता हैl

बैंक पैसों का कारोबार करता है

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बैंक के मुख्य रूप से धन का ही आदान प्रदान करता है ग्राहक बैंक में अपना पैसा जमा करते हैं जिस पर उन्हें ब्याज मिलता है और उन्हें अपने भविष्य के लिए भी बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जाती है जिनमें निवेश करके पर एक टाइम पर अच्छी पैसे प्राप्त कर सकते हैंl जैसे यदि आप एसडीआरडी में अपना पैसा डिपॉजिट करते हैं तो समय सीमा के बाद आपको एक एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी इसको आप शादी करने में,घर बनवाने में,जगह जमीन खरीदने में प्रयोग में ला सकते हैंl

बैंक भुगतान और निकासी की सुविधा प्रदान करता है

कोई भी बैंक हमें भुगतान और निकासी की सुविधा तो प्रदान करता ही हैl आज के समय में तो Bank  हमें एटीएम से पैसे को Debit and Withdrawal  करने की सुविधा भी प्रदान करता है जिसमें आप अपने गांव शहर से दूर कहीं भी अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से अपनी जरूरत के अनुसार पैसा निकाल सकते हैं इसके लिए आपको बैंक में जाना जरूरी नहीं हैl

बैंक इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं

बैंक अपने ग्राहकों के लिए घर बैठे अपने पैसे को किसी भी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर करने के लिए फोन के माध्यम से इंटरनेट की बैंकिंग की सुविधा का प्रयोग करके उसे पैसे भेज सकता है इसके लिए उसे बैंक आने की कोई भी जरूरत नहीं होती हैl साथ ही साथ इसके माध्यम से आप ऑनलाइन खरीदारी,अपने मोबाइल रिचार्ज,किसी भी प्रकार का Bill payment को आसानी से कर सकते हैंl

बैंक  विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

बैंक किसी भी व्यक्ति या समाज को वित्तीय तौर पर मजबूती प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि बैंक लोगों को घर गाड़ी आभूषण अपनी जरूरत का सामान आदि को खरीदने के लिए लोन प्रदान करते हैं और साथ ही साथ सरकार को इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए भी लोन प्रदान करते हैं इस प्रकार बैंक सभी प्रकार के लोन प्रदान करती है जिससे हमारा देश और समाज को तेजी से विकसित हो रहा हैl

बैंक की शाखाएं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध हैं

बैंक के द्वारा देश के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शाखाओं को खोला जाता है जिससे कि हमारे देश का प्रत्येक छोटा सा छोटा व्यक्ति भी बैंक से जुड़ पाए और अपना खाता खोलकर अपने धन को जोड़कर अधिक से अधिक लाभ कमा पाएl बैंक व्यक्तियों को यह भी सलाह देता है वह कि एक व्यक्ति किस प्रकार से निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकता हैl

बैंक अकाउंट क्या होता है? What is a Bank Account?

अभी तक हमने जाना है कि बैंक क्या होता है लेकिन जैसा ही हम आपको बता रहे हैं कि बैंक ग्राहकों को उनकी सुविधा को प्रदान करने के लिए एक बैंक का अकाउंट खुलता है जिसके तहत ही बैंक में ग्राहक की संपूर्ण जानकारी को उसमें सकता हैl बैंक अकाउंट के माध्यम से ही ग्राहक अपने पैसों का लेनदेन करता है और सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही बहुत सारी सुविधाओं को प्राप्त करता है इसके लिए बैंक ग्राहक को एक बैंक अकाउंट नंबर प्रदान करता हैl

बैंक अकाउंट के प्रकार Types of Bank Account

जब कोई भी ग्राहक बैंक में जाता है और वहां की सुविधाएं प्रदान करना चाहता है तो उसे सर्वप्रथम बैंक अकाउंट खुलवाना होता है जिसके तहत वह वहाँ की सुविधाएं प्राप्त करता है बैंक में ग्राहक के 4 प्रकार से अकाउंट खोले जा सकते हैं  जिनके बारे में संपूर्ण जानकारी निम्नप्रकार हैl

  • बचत खाता (Saving Account)
  • चालू खाता (Current Account)
  • सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
  • आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)

बचत खाता (Saving Account)

कोई भी बैंक अपने ग्राहक को बैंक की सुविधाएं प्रदान करने के लिए सर्वप्रथम बचत करता ही ओपन करता है इस अकाउंट को खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्राहक के पैसे को सेव करके बैंक में रखना है इस पर बहुत ही न्यूनतम ब्याज प्रदान किया जाता है और इस खाते में लोग अपने पैसे को अधिक से अधिक जमा करते हैं और बहुत कम ही निकालते हैंl इस प्रकार के खाते खुलवाने के लिए अब ग्राहक को बैंक में ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की राशि जमा करनी पड़ती है जो कि अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग-अलग होती हैl

चालू खाता (Current Account)

इस प्रकार के खातों में लेन-देन की सुविधा बहुत तेजी से होती है इस अकाउंट में आप अधिक से अधिक पैसा जमा कर सकते हैं साथ ही साथ उस पैसे को चाहे एक साथ निकाल भी सकते हैं लेकिन इस अकाउंट में पैसे रखने पर Interest नहीं दिया जाता है साथ ही साथ बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए बैंक Current Account पर ग्राहकों से कुछ चार्ज भी प्रदान करता हैl बैंक मुख्यता उन्हीं लोगों के करंट अकाउंट खुलती ह

जो उद्योग व्यापारी या कोई बिजनेस करते होते हैं क्योंकि उन्हें प्रत्येक दिन एक बड़ी मात्रा में अकाउंट जमा करना होता है और निकालना भी होता है इस प्रकार के अकाउंट को खोलने में बैंक की ओर से ₹10000 से लेकर ₹7000 तक न्यूनतम बैलेंस रखना होता हैl यदि कोई भी ग्राहक न्यूनतम बैलेंस को Maintain नहीं करता है तो उसे अतिरिक्त शुल्क भी देना होता हैl

सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)

इस प्रकार के अकाउंट में बैंक अपनी सुविधाओं को प्रदान करने हेतु ओपन करती है इन अकाउंट में कोई भी ग्राहक एक समय अवधि के लिए बैंक की योजना के अनुसार एक बार में पैसे को जमा करता है तत्पश्चात ग्राहक समय अवधि पूरी होने पर बैंक की ओर से ब्याज को जोड़कर ग्राहक को संपूर्ण राशि वापस करनी होती हैl

फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर बैंक सेविंग अकाउंट से अधिक ब्याज देता है लेकिन इसके लिए एकदम राशि और समय की पाबंदी होती हैl

ऐसे व्यक्ति जो लंबे समय के लिए अपने पैसे को जमा करके अच्छा ब्याज कमाना चाहते हैं तो उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैl जिसमें मैं अपनी जरूरत के हिसाब से एक समय के लिए पैसा इन्वेस्ट कर सकता हैl

आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)

आवर्ती जमा खाता भी सावधि जमा खात की तरह ही कार्य करते हैं लेकिन आवर्ती जमा खातों में पैसे को एक बार में जा जमा करके प्रत्येक महीने या प्रत्येक तिमाही या प्रत्येक छमाही पैसों को जमा करना होता है जिसके बाद एक समय सीमा पर मैच्योर होने के बाद उस पैसे को बैंक आपको ब्याज जोड़कर लौटा देता हैl

आवर्ती जमा खाता उन लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जिन लोगों की प्रत्येक महीने एक फिक्स सैलरी आती रहती है जिसमें से कुछ पैसा वह लोग आवर्ती जमा खाते में जमा करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं साथ ही साथ अपने भविष्य के लिए सेविंग भी कर सकते हैंl

बैंक के लाभ क्या है? (Advantage of Bank)

आज के समय में जो आप लोग घर बैठे ही पैसों का लेनदेन कर सकते हैं यह सभी बैंकों के माध्यम से ही संभव हो पाया है बैंकों के बहुत से लाभ है जो कि निम्न प्रकार है-

  • बैंक अपने ग्राहकों के पैसे की सुरक्षा करता है साथ ही साथ उन्हें पैसे जमा करने पर इकट्ठा ब्याज भी प्रदान करता है जोकि बिना किसी जोखिम के मुनाफा कमाने का बहुत अच्छा तरीका हैl
  • बैंक की जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए जरूरत के हिसाब से लोन भी प्रदान करता है जिसका लाभ उठा कर व्यक्ति अपनी जरूरत को पूरा करके बैंक को ब्याज के साथ वापस भी कर सकता हैl
  • बैंक अपने ग्राहकों क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है जिसमें आपके पास पैसे ना होने पर भी आप खरीदारी,अपने bill pay कर सकते हैंl
  • बैंक अपने ग्राहकों के लिए डेबिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान करता है जिसमें आप डेबिट कार्ड के माध्यम से एटीएम में जाकर कहीं भी पैसे निकाल सकते हैंl
  • यदि कोई भी आपके घर परिवार रिश्तेदार या दोस्त विदेश में रहता है तो आप बैंक के माध्यम से उससे पैसा भेज सकते हैं और उससे पैसा प्राप्त भी सकते हैंl

बैंक के हानि क्या है? (Disadvantage of Bank)

जिस प्रकार से बैंक लोगों को लाभ प्रदान करता है उसी प्रकार से कुछ लोगों को बैंकिंग सेवाओं से हानि का भी सामना करना पड़ता है जो कि निम्न प्रकार है-

  • यदि आप बैंक से कोई भी लोन लेते हैं तो आपको अतिरिक्त ब्याज जोड़कर पैसे वापस करने होते हैं अर्थात आप कुछ अतिरिक्त पैसा उन्हें देते हैंl लेकिन कभी-कभी यह पैसा बहुत ज्यादा मात्रा में होता है तो यह व्यक्ति पर बहुत ही भारी पड़ता हैl
  • यदि कोई भी व्यक्ति बैंक का लोन नहीं चुका पाता है तो बैंक उसकी सारी संपत्ति को नीलाम कर के अपने लोन की भरपाई करती है इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति भी खो सकता हैl
  • जैसा कि हमने देखा ही नहीं कि इंटरनेट के हिंदी के माध्यम से हम आसानी से पैसे का लेन देन कर सकते हैं लेकिन आज के समय में बहुत सी धोखाधड़ी अभी चल रही है जिसके तहत बहुत से लोग लाखों-करोड़ों रुपए गवा देते हैंl

बैंक की सेवाएँ कौन-कौन सी हैं? What is the Service of a Bank ?

बैंक अपने ग्राहकों के लिए बहुत सी सुविधाएं प्रदान करती है जिनकी सूची निम्न प्रकार है-

  • ग्राहकों के बैंक खाते खुलवाना
  • पासबुक
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड
  • चेक और ड्राफ्ट
  • ऑनलाइन, इन्टरनेट और मोबाइल बैंकिंग
  • Currency Exchange (किसी विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदला जा सकता है)
  • विदेश में बैठे किसी भी व्यक्ति या ग्राहक से आप आसानी से लेनदेन कर सकते हैंl
  • आज के समय में UPI का प्रयोग करके आप कितना भी पैसा किसी भी व्यक्ति को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ट्रांसफर कर सकते हैंl

बैंक का महत्व क्या है? What is the Importance of a Bank?

  • कोई भी बैंक हमारे देश की आर्थिक विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैl इससे हमारी देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा असर होता हैl
  • सरकार लोगों का पैसा बैंक में जमा करवा कर उसका देश के विकास कार्यों में लगाती हैl जिससे लोगों के लिए बहुत से रोजगार उत्पन्न होते हैंl
  • बैंक पूंजीपतियों और जरूरतमंद लोगों के लिए बीच की कड़ी का कार्य करते हैं यह पूंजी पतियों के लिए मुनाफा और जरूरतमंदों के लिए पैसे का बंदोबस्त करते हैंl
  • एक बैंक किसी भी आम आदमी के लिए मुद्रा विनिमय के माध्यम से उसकी विदेशी यात्रा को आसान बना देता हैl
  • एक बैंक आम आदमी के लिए लोन देकर उसका विकास करने में एक महत्वपूर्ण योगदान निभाता हैl

बैंक से सम्बंधित सामान्य प्रश्न FAQs

बैंक क्या होता है?

बैंक सरकार के द्वारा प्रमाणित एक वित्तीय संस्था है जहां पर व्यक्ति अपना पैसा जमा करके सुरक्षा प्रदान करता है साथ ही साथ बैंक जरूरतमंद लोगों के लिए एक फिक्स ब्याज दर पर लोन प्रदान कराती हैl

बैंक पैसे कैसे कमाता है?

बैंक लोगों और सरकार के लिए लोन देकर उस पर ब्याज प्राप्त करके पैसा कमाता है जिससे ही बैंक अपने आपको आगे बढ़ाता है और अपनी जरूरतों की चीजों को पूरा करता हैl

आखिरकार एक बैंक का काम क्या होता है?

सीधे शब्दों में बैंक लोगों के धन की सुरक्षा करता है और साथ ही साथ बैंक लोगों के लिए वित्तीय संबंधी बहुत सी सुविधाएं जैसे लोन ओवरड्राफ्ट डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड आदि की सुविधाएं प्रदान करता हैl जिससे की लेनदेन को सुविधाजनक बनाया जा सकेl

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हम अपने article के माध्यम से आपको Bank के बारे में पूरी जानकारी शेयर कर रहे हैं l हमने आप को बताया कि यह Bank क्या होता है एक बैंक कैसे कार्य करता है वह किस प्रकार से लाभ कमाता है और किस प्रकार से आपको सुविधाएं प्राप्त प्रदान कराता हैl हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई संपूर्ण एवं  व्यवस्थित जानकारी आपको पसंद आयी होगीl अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में लिखकर शेयर करें और हमारे इस आर्टिकल को जरुरतमंद लोगों के साथ शेयर करें l धन्यवाद!

Leave a Comment