Digital Marketing क्या होता है – डिजिटल मार्केटिंग द्वारा पैसे कैसे कमाएं

Digital Marketing क्या होता – डिजिटल मार्केटिंग द्वारा पैसे कैसे कमाएं – दोस्तों आप सबने Digital Marketing का नाम तो सुना ही होगा , लेकिन क्या आप जानते हो की Digital Marketing क्या है, और डिजिटल मार्केटिंग के क्या क्या लाभ है। तो फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, What Is Digital Marketing, How To Earn Money With Digital Marketing के बारे में ही बात करने वाले है।

Digital Marketing से सम्बंधित जितने भी सवाल आपके मन में थे , वो सारे आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन से दूर हो जायेंगे। आज का ये टॉपिक बहुत ही जरुरी है क्योकि अब इंटरनेट का दौर और युग है , ऐसे में आपको पता नहीं होता है की Digital Marketing क्या है तो आप इस इंटरनेट के युग में सबसे थोड़ा पीछे रह जाओगे।आपने सुना होगा की पहले के ज़माने में किसी भी चीज़ को प्रमोट करने या उसका प्रचार करने के लिए लोग घर घर गली गली में आकर किसी भी चीज़ का या वास्तु का प्रचार करते थे |

Also Read :-

जिसमे कंपनी उनको पैसा देती थी,  कंपनी का बहुत खर्चा होता था। लेकिन अब जमाना बहुत बदल गया है आज के दौर में Social Media इतना ताकतवर हो चुका है।कि लोग अब Online ही घर बैठे प्रचार करते है उनको किसी भी घर या गली में जाने की जरुरत ही नहीं पड़ती है।  और कंपनी का भी प्रचार या विज्ञापन सस्ते में हो जाता है। उनको ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं पड़ता, तो चलिए अब बिस्तार रूप से Digital Marketng के बारे में जानते है।

Digital Marketing क्या है

Digital और Marketing ये दो शब्दों से मिलकर बना  है यहाँ पर डिजिटल का मतलब या संबंध कंप्यूटर से या ऑनलाइन कोई भी काम से है जो एक इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क है |

जिस नेटवर्क का हिस्सा दुनिया का हर वो व्यक्ति है जो किसी भी डिजिटल उपकरण के द्वारा इन्टरनेट का प्रयोग करता है | यानि जो भी कोई व्यक्ति ऑनलाइन कोई भी काम करता है , वो Digital Marketng का ही काम करता है। मार्केटिंग का मतलब ऑनलाइन प्रचार या विज्ञापन करना ये वो कला है की आप इस का प्रयोग करके अपने कस्टमर और ग्राहक को आसानी से बना सकते हो।

दोस्तों Digital Marketng को Internet Marketing या Online Marketing भी कहा जाता है, जिसका सीधा सा मतलब है इंटरनेट के द्वारा कोई  अपने Product को Internet पर marketing करना मतलब Product या Website को Internet के द्वारा बेचना, या अपने Business को Online Promote करना अथवा प्रचार करना ही Digital Marketing होती है। Digital Marketing के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए इस लेख को आपको अंत तक पढ़ना पढ़ेगा।

डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरुरी है

मित्रो आज के इस लेख में हम आपको ये भी बता देते है कि  Digital Marketing क्यों जरूरी है, दोस्तों मैं आपको बता दूँ की अगर आप अपना किसी भी प्रकार का कोई भी  Business शुरू करना चाहते है |  या आप अपने किसी Business में जल्दी सफलता पाना चाहते है |

तब Digital Marketing आपके Business का अहम हिस्सा बन सकता , क्योकि इसके माध्यम से आपका कम समय मेंअपने बिज़नेस को ऊँचे मुकाम पर पहुंचाने का सपना बहुत थोड़े समय में ही पूरा हो सकता है। आज कल कंपनियों के मालिक घर बैठे ही ऑनलाइन लोगो की एक टीम तैयार कर लेते है और उनके जरिये से अपने बिज़नेस को प्रोमोट करते है।

क्योकि अब लोग डिजिटल हो चुके है , वो ज्यादातर अपना समय सोशल मीडिया पे ही बिताते है और जब से जिओ आया है तब से ऑनलाइन रहने वाले लोगो की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है | आखिर Digital Marketing इतना क्यों जरुरी है , इससे सम्बंधित कुछ पॉइंट्स आपको निचे समझाए व दिखाए गए है।

  • Online Business
  • Job Vacancies
  • Matrimonial Help
  • Education Purpose
  • Train Reservation
  • Advertise Idea
  • New Business Idea
  • Online Business
  • Online Shopping

Digital Marketing कैसे शुरू करे

दोस्तों Digital Marketing के बारे में इतना सब कुछ जाने के बाद में आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर डिजिटल मार्केटिंग करते है या कैसे शुरू करते है।  तो दोस्तों Digital Marketing करने या शुरू करने के बहुत से ऐसे तरीके है जिनके माध्यम से आप डिजिटल मार्केटर बन सकते है और डिजिटल मार्केटिंग करके अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है।

जब से लोगो ने Internet  और Social Media  का इस्तेमाल करना शुरू किया है | तब से वो अपने रोज़मर्रा के कामो में ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट का ही सहारा लेता है और तभी से बड़ी कम्पनियो ने अपने Bussiness को प्रमोट, प्रचार या विज्ञापन देना शुरू किया है।  तो चलइये अब जानते है, Digital Marketing में प्रयोग होने वाले सारे वो तरीके और उपाए जिनके माध्यम से आप भी अपने Bussines का प्रचार कर सकते हो।

Social Media Marketing

दोस्तों आज के दौर में सोशल  इतना बड़ा और शक्तिशाली प्लेटफार्म बन चूका है की मिनटों में किसी भी चीज़ या उपकरण को वायरल व फेमस कर सकता है।  सोशल मीडिया के बारे में तो आप अच्छे से जानते ही होंगे।  सोशल मीडिया जैसे – Facebook , Whatsapp , Twitter , Instagram , Linkedin आदि जैसी प्लेटफार्म को हम सोशल मीडिया बोलते है।

आज सोशल मीडिया पर रोज़ाना 60 से 70 करोड़ लोग Active देखे जाते है मतलब ये है की अगर आप एक डिजिटल मार्केटर है।  तो आप बहुत ही काम इन्वेस्टमेंट करके अपने बिज़नेस को प्रोमोट करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हो।

Blog Marketing

अगर आप रोज़ाना सोशल मीडिया के यूजर है तो आपने Blogging का नाम अवस्य ही सुना होगा।  दोस्तों यह भी बहुत अच्छा तरीका है अपने किसी भी प्रकार के बिज़नेस को प्रमोट करने या विज्ञापन करने के लिए।

ब्लॉग एक वेबसाइट को कहा जाता है , ज्यादातर ब्लॉग 2 प्रकार के होते है पहला ई कॉमर्स वेबसाइट जहा आप अपनी वेबसाइट बनाकर अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेच सकते है जैसे अमेज़न करती है। दूसरा  होता है कॉमर्स वेबसाइट जिसके माध्यम से लोग अपने किसी भी प्रोडक्ट के बारे में रिव्यु या जानकारी दी है

Youtube Marketing

यूट्यूब भी ब्लॉग्गिंग की तरह ही एक वीडियो प्लेटफार्म है जिसपे आप आप किसी भी प्रोडक्स से सम्बंधित वीडियो को बनाकर यूट्यूब पर डाल या अपलोड कर सकते है।  ऐसा करने से आपकी वीडियो को यूट्यूब के माध्यम से लाखो व करोडो लोगो तक पहुंचाया जा सकता है।

और जब काफी सारे लोग आपकी वीडियो को दखेंगे तो आपने वीडियो तो अपने प्रोडक्ट्स के बारे में डाली थी।  मतलब लाखो लोगो को आपके बिज़नेस या प्रोडक्ट्स के बारे में पता चल जयेगा और आपका प्रचार भी हो जायेगा इस प्रकिर्या को हम लोग यूट्यूब मार्केटिंग कहते है।

Search Engine Optimization

Search Engine Optimization को शार्ट फॉर्म में SEO के नाम से जाना जाता है।  ये डिजिटल मार्केटिंग का ही एक प्रमुख भाग है इसमें आप अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस की On-Page और Off Page SEO करके अपनी वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा विजिटर किसी भी सर्च इंजन जैसे गूगल , बिंग याहो आदि।

के जरिये से ला सकते है और इसके लिए आपको पैसे लगाने की जरुरत नहीं है ये एक दम फ्री तरीका है अपने बिज़नेस को बहुत ही काम समय में बढ़ने या ग्रो करने का।  SEO निम्न 2 प्रकार के होते है On – Page और Off – Page SEO जो आपकी वेबसाइट को रैंक करता है।

Affiliate Marketing

Affiliating marketing Commission पर आधारि एक  मार्केटिंग है। बड़ी-बड़ी E – Commerce कंपनी जैसे Amazon, FlipCart , Shopclues  आदि जैसी कम्पनी अपने सारे Product को लोगो द्वारा Sell यानि विकवाती है।जिसके बदले में कंपनी आपको एक लिंक प्रोवाइड कराती है.

जिसके माध्यम से आप उस कंपनी का सामन बेच सकते हो उस लिंक के द्वारा जितना भी सामान व प्रोडक्ट्स बिकेंगे उनमे से आपका कमिशन मिलेगा मतलब आपको उस सामान का लगभग एक चौथाई पैसा मिलेगा , इस काम में बहुत अधिक कमाई है इसमें कमाई की कोई भी सीमा नहीं है।

Apps Marketing

ये भी डिजिटल मार्केटिंग करने का एक आसान तरीका है अपनी कंपनी का आप ऍप बनाकर भी लोगो तक उस एप्प को पहुंचाकर भी अपने कंपनी का विज्ञापन कर सकते हो। जैसे उदहारण के तौर पे मानलो आपका कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप उस ब्लॉग के नाम का एप्प बनाकर उस एप्प को बिभिन्न तरीके के द्वारा लोगो तक पंहुचा सकते हो। आपका एप्प ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा इसका मतलब आपका ब्लॉग भी ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।

तो दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको हमारी ये Digital Marketing क्या होता है – डिजिटल मार्केटिंग द्वारा पैसे कैसे कमाएं पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये की आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी।

0 thoughts on “Digital Marketing क्या होता है – डिजिटल मार्केटिंग द्वारा पैसे कैसे कमाएं”

  1. ऑनलाइन बिजनेस आइडिया इन हिंदी

    sir apane bahot accha blog likha hai yah blog padhakar bahot logoko fayada hone wala hai sir very useful blog hai

    Reply

Leave a Comment