HDFC Net Banking Registration Hindi – HdfcNetBanking

HDFC Net Banking Registration – हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब आज हम इस पोस्ट में HDFC Net Banking Registration Hindi के बारे में बात करेंगे , HdfcNetBanking की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में विस्तार से मिलेगी ।

वैसे इस पोस्ट को लिखने का मेरा मकसद ये है कि जिन भाइयो को HDFC Net Banking Registration कैसे करते है इसके बारे में जानकारी नही है तो उन्हें में इस HDFC Net Banking की इस पोस्ट के माध्यम हिन्द में सारा प्रोसेस समझाना चाहता हु ।

HDFC Net Banking Registration Hindi - HdfcNetBanking

आगे बढ़ने से पहले आपको इस पोस्ट में हम किस – किस टॉपिक के बारे बात करेंगे वो भी बता देते है । इस पोस्ट में आप HDFC Net Banking Registration Hindi और HDFC Net Banking Login कैसे करते है ।

HDFC Net Banking Registration Eligibilty और HDFC Net Banking Registration Document इत्यादि के बारे में विस्तार से बात करेंगे । अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इस पोस्ट को Social Media पर जरूर शेयर करे ।

👉 ऑनलाइन Axis Bank में एकाउंट खोलने का तरीका ।

👉 ऑनलाइन PNB Bank में एकाउंट खोलने का तरीका ।

HDFC Net Banking रजिस्टर कैसे करे

एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्टर करने के आप कुल चार तरीको का इस्तेमाल कर सकते है । अन्य बैंकों के मुकाबले HDFC अपने ग्राहकों का ज्यादा ध्यान रखती है । आप किन चार तरीको से HDFC Net Banking Register कर सकते है वो आप नीचे पढ़ सकते है ।

  • HDFC Net Banking Register Online
  • HDFC Net Banking Register Offline
  • ATM Card द्वारा HDFC Net Banking Registration
  • Mobile Number द्वारा HDFC Net Banking Registration

अब इन सभी तरिको को आप नीचे विस्तार से स्क्रीनशॉट द्वारा Net Banking के रजिस्ट्रेशन का सारा प्रोसेस पढ़े ।

👉 Axis Mobile Banking रजिस्ट्रेशन करने का तरीका ।

👉 PNB Mobile Banking रजिस्ट्रेशन का तरीका ।

HDFC Net Banking Registration Online

ऑनलाइन एचडीएफसी नेट बैंकिंग रेजिस्ट्रेशन के लिए आप सबसे पहले HDFC Net Banking के ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करे । Visit HDFC Net Banking Site इस पेज पर आपको लॉगिन पेज मिलेगा उसके बाद का प्रोसेस नीचे पढ़े ।

  1. कस्टमर आईडी दर्ज करें ।
  2. रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें ।
  3. मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करे ।
  4. अब डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरे ।
  5. अपना IPin सेट करें ।
  6. अब कस्टमर आईडी और पिन की मदद से लॉगिन करे ।

इस तरह से आप HDFC Net Banking के लिए Online Register कर सकते है ।

Note – अगर आप NRI है और आपका मोबाइल नंबर विदेशी है तो आप केवल बैंक में ही जाकर नेट बैंकिंग के लिए आवेदन कर सकते है ।

HDFC Net Banking Registration Offline

ऑफलाइन नेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए आप नेट बैंकिंग का फोरम डाउनलोड या बैंक से लेकर उसे भरके अपने नजदीकी HDFC Bank की शाखा में जमा करा दे ।

नेट बैंकिंग का IPin आपको 24 घंटे के अंदर आपके रेजिस्ट्रेड ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाएगा ।

Note – ऑफलाइन नेट बैंकिंग के आवेदन फॉर्म में ईमेल एड्रेस जरूर भरे ताकि लॉगिन डिटेल्स आपको ईमेल पर प्राप्त हो सके ।

एटीएम द्वारा एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

ATM द्वारा नेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए आप किसी भी नज़दीकी HDFC के ATM में जाये ।

  1. ATM Card इन्सर्ट करे ।
  2. ATM Pin दर्ज करे ।
  3. Other ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  4. NetBanking को चुने और कन्फर्म पर क्लिक करे ।
  5. आपको नेट बैंकिंग की सारी डिटेल्स ईमेल और Courier द्वारा प्राप्त हो जाएगी ।

Note – ये सुविधा आपको केवल HDFC Bank के ATM Machine से ही प्राप्त होगी ।

PhoneBanking से NetBanking के लिए अप्लाई करे

फ़ोन बैंकिंग द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए आपको HDFC Bank Helpline नंबर पर अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से फोन करना पड़ेगा , आप HDFC Bank Phone Number इस लिंक से प्राप्त कर सकते है । Click Here…

  1. अपने शहर के फोनबैंकिंग नंबर पर कॉल करें । HDFC Bank एजेंट को अपनी Customer Id , Debit Card Details , TIN यानी Telephone Identification Number बताये ।
  2. एचडीएफसी बैंक एजेंट आपकी नेट बैंकिंग की रिक्वेस्ट प्राप्त कर लेगा ।
  3. नेट बैंकिंग की लॉगिन डिटेल्स आपके एड्रेस पर कूरियर द्वारा 5 दिनों के अंदर प्राप्त हो जाएगी ।

Note – HDFC Agent को फ़ोन करने से पहले कन्फर्म करले की ये HDFC का हेल्पलाइन नंबर है ।

HDFC Net Banking Login कैसे करते है यहाँ जाने ।

अब Net Banking की रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तो आपकी पूरी हो गयी है आपको Net Banking का Pin भी मिल चुका है , तो चलिए फिर एक नज़र HDFC Bank में Net Banking Login कैसे करते है इसके बारे में जान लेते है ।

गूगल पर HDFC Net Banking सर्च करे या फिर इस लिंक पर विजिट करे – Open HDFC Net Banking Portal .

  1. Customer / Login I’d दर्ज करें ।
  2. Continue पर क्लिक करे ।
  3. Net Banking का Pin दर्ज करें ।
  4. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।

👉 ऑनलाइन Axis Net Banking रजिस्ट्रेशन का तरीका ।

👉 ऑनलाइन PNB Bank में नेट बैंकिंग रेजिस्टर करने का तरीका ।

गूगल पर बार – बार पूछे जाने वाले प्रश्न


प्रश्न 1 – एचडीएफस कस्टमर केअर नंबर ?

उत्तर – Toll Free 1800 22 1006 और 022 61606161


प्रश्न 2 – एचडीएफसी बैंक के मालिक का नाम ?

उत्तर – एचडीएफसी बैंक के मालिक का नाम आदित्य पूरी है ।


प्रश्न 3 – एचडीएफसी बैंक की खोज कब हुई थी ?

उत्तर – 25 साल पहले , अगस्त 1994 में ।


प्रश्न 4 – एचडीएफस बैंक Revnue कितना है ?

उत्तर – 1166 बिलियन भारतीय रुपए ।


प्रश्न 5 – एचडीएफसी बैंक का प्रकार ?

उत्तर – एचडीएफसी बैंक प्राइवेट बैंक है ।


प्रश्न 6 – एचडीएफसी बैंक का Headquarters कहाँ है ?

उत्तर – मुम्बई , महाराष्ट्र , भारत ।


Conclusion

ये था आज का पोस्ट जिसमे हमने एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसके बारे में सारा प्रोसेस बताया है । उम्मीद करता हु आपको एचडीएफसी नेट बैंकिंग रेजिस्ट्रेशन के बारे में पढ़के अच्छा लगा होगा ।

आपको HDFC Net Banking Registration के बारे में पढ़के कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताए , अगर आपका कोई सवाल हो जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप वो सवाल हमे कमेंट कर सकते है ।

जाते – जाते आपसे बस इतना ही कहना चाहेंगे कि अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो इस पोस्ट को आप सोशल मीडिया पर सभी के साथ साझा करें , सभी दोस्तो को यह पोस्ट शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक HDFC Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसके बारे में पता चल सके ।

हम आशा करते है आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे ऒर इस पोस्ट को ज्यादा लोगो तक पहुचाने में हमारा सहयोग करेंगे ।

Thank You For Visiting LazyPk Blog !

Like us on Fb

Leave a Comment