Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में – Instagram Tips & Tricks

Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में – आज के समय में बहुत सारे लोग इंटरनेट से ऑनलाइन घर पे ही बैठे बैठे बहुत सारा पैसा कमा रहे है। अगर आप भी इंटरनेट पर इंस्टग्राम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित कोई जानकारी खोज रहे थे तो आप बिलकुल सही स्थान पे हो क्योकि आज की इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे Instagram Se Paise Kaise Kamaye, Instagram se Paise Kaise Kamaye Jate Hai, How To Make Money With Instagram In Hindi, Instagram 2023 Money Making Tips In Hndi….

आखिर पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है पैसा कमाने के लिए लोग अपने घरो से बिदेश जाते है, ताकि वो बहुत सारा पैसा और धन कमा पाए पैसा बहुत ही जरुरी राशि बन चूका है। आज के टाइम में बिना पैसे के कोई भी काम संभव नहीं है। लेकिन क्या आप जानते है की हम लग इंस्टाग्राम की मदद से भी पैस कमा सकते है।

Also Read :-

ऐसा करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा भी नहीं है की बिना मेहनत करे आप बहुत सारा पैसा कमा पाओ , अगर आपको सच में पैसा कमाना है तो आपको कठोर मेहनत करनी होगी और थोड़ा इंतज़ार भी करना होगा तब ही आप इंस्टग्राम से पैसे कमा पाओगे आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी।

सवर का फल मीठा होता है।

अगर आप सच में इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको इंस्टाग्राम पे अपने फॉलोवर्स इनक्रीस करना पड़ेंगे। और अपनी ऑडियंस को बनाना होगा अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते है, तो आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम से अधिक मात्रा में पैसे कमा सकते हो।

तो अगर आप इंस्टाग्राम से कमाने चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से और पूरा पढ़े। तो चलते इस पोस्ट को स्टार्ट करते है और सबसे जानते है की इंस्टग्राम क्या होता है।

Instagram क्या है ?

Instagram का फुल फॉर्म होता है Instant+Camera=Instagram इसको 2 शब्दो के जोड़ से बनाया गया है। ये बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो काफी पॉपुलर ह। इंस्टाग्राम पे आप फोटोज वीडियोस शेयर कर सकते है। इंस्टाग्राम ऐप को 2010 में एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया था।

इंस्टाग्राम ऐप टोटल 33 भाषाओ में उपलब्ध है इसको 33 भाषाओ में लोग इस्तेमाल कर सकते है। इंस्टाग्राम में आप लोगो के साथ जुड़कर उनसे चैट भी कर सकते हो, ऐसा करने के लिए आपको उसको फॉलो करना होगा , चाहे आप जिससे भी बात करना चाहते हो।

आपने जिसको भी फॉलो किया है उसके पास एक नोटिफिकेशन जायेगा की इस व्यक्ति ने आपको फोलो किया है। और उसके सीधे साइड में एक फोलो बैक का ऑप्शन या बटन आता है, अगर वो आपको भी फॉलो कर लेता है तो आप उस व्यक्ति से आसानी से बात कर पाओगे।

Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में

How To Make Money With Instagram In Hindi

नीचे आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के निम्न तरीके बताये गए है जिनको पढ़कर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाओगे :-

Increase Followers

अगर आपको इंस्टाग्राम से पेसे कमाना है तो सबसे पहले पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर्स को बढ़ाना होगा, क्योकि इंस्टाग्राम से कमाई करने के लिए ज्यादा से ज्यादा फोल्लोवेर्स होना आवश्यक है !

अब आपके मन में एक सवाल आता होगा की यार अब मैं इतने फोल्लोवेर्स कहा से लाऊं तो मैं आपको बता दू की जरुरी नहीं की पैसा कमाने के लिए आपके 1 मिलियन फॉलोवर ही हो , आप 20 से 30 हज़ार फॉलोवर्स से भी कमाई कर सकते हो। फ़ॉलोवर बढ़ाने के लिए आप आपको कुछ नहीं करना।

बस आपको रेगुलरली अपने अपने अकाउंट में फोटोज और 2 मिनट तक की वीडियोस को ऐड करते रहना है। आपके फ्लावर्स बढ़ जायेंगे, लेकिन मैंने ऊपर भी बताया था की आपको ये सब करने में अधिक टाइम लगेगा। तो आप अपने अकाउंट को प्रोमोट भी करा सकते हो, जिसके लिए आपको थोड़ा खर्चा करना होगा।

Engagement

मैं आपको बताता चलू की फॉलोवर्स से ज्यादा जरुरी है उनके साथ Engagement बनाना इसका मतलब होता है की आप अपने फॉलोवर के साथ कितना पेर्सनली जुड़े हुए हो हुए हो। शुरुआत में आपको अपने फॉलोवर्स से फ्रेंडली रहना है। नही तो लोग कहेंगे अभी तो इसके इतने से ही फॉलोवर है तब इसको घमंड है।

आपको उनके साथ मे कनेक्ट रहना है, तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाओगे, जैसे मानलो की आपके 20 हज़ार फॉलोवर है लेकिन क्या फायदा है इतने फॉलोवर्स का जब उनमे से एक भी आपको फॉलो नही करता, ऐसे में आप कुछ भी अपने एकाउंट में पोस्ट करदो कोई फायदा नही होने वाला, इसलिए हमेशा Engagement बनाये रखे।

Promote Accounts

जब आपके पास बहुत सारे फॉलोवर्स होंगे तब आप किसी का भी एकाउंट प्रमोट कर सकते हो, इंस्टाग्राम पे ऐसे बहुत से यूज़र्स होंगे जो नए है और वो अपने एकाउंट को प्रमोट कराते है, ताकि उनके फॉलोवर्स जकड़ी बढ़ सके , ऐसा करने के लिए आप उनसे बहुत सारा पैसा ले सकते हो।

Affiliate Marketing

ये भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। असम आप किसी भी E-Commerce कंपनी जैसे Amazon के प्रोडूकटस को प्रमोट कर सकते हो इस दैरान अगर कोई यूजर आपके द्वारा कोई प्रोडक्ट खरीदता है । तो वो प्रोडक्ट कंपनी आपको उसका कुछ परसेंट कमीशन देता है ।

आप बड़ी ही आसानी से Affiliated Program में जुड़ सकते हो, उसके बाद आपको करना कुछ नही बस उन कंपनी के प्रोडक्ट्स के एड्स को अपने एकाउंट्स में डालना है और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स को बेचना है जिसका कंपनी आपको अधिक कमीशन देगा।

Sell Instagram Accounts 

लोग इंस्टाग्राम एकाउंट बचने का बिजनेस कर रहे है और बहुत अधिक पैसा भी कमा रहे है। आप भी ऐसा करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हो ये काम बहुत ही आसान है आपको इंस्टाग्राम एकाउंट का फॉलोवर्स बढाके उसको सेल कर देना है उस एकाउंट को बेच देना है।

अगर आप खुद से इस एकाउंट पे फॉलोवर्स नही बढ़ा पा रहे है तो आप अपने एकाउंट का प्रमोशन कराके भी उसको सेल कर सकते हो। ऐसा करने में आपका पैसा तो लगेगा मगर काम जल्दी हो जाएगा। और जब आपके एकाउंट के फॉलोवर्स ज्यादा हो जाये तब आप उसको बेचकर बहुत पैसा ले सकते हो कोई भी इंस्टाग्राम एकाउंट खरीद लेगा।

तो दोस्तो में उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। अगर हाँ तो हमारे इस लेख को शेयर करना न भूले और कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये की आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी।

0 thoughts on “Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में – Instagram Tips & Tricks”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai

    Reply

Leave a Comment