Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी हिंदी में

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye – हैल्लो जिओ फ़ोन ग्राहक, ये पोस्ट पूरी तरह से सिर्फ आपके लिए ही है । अगर आपके पास Jio Phone उपलब्ध है या खरीदने की सोच रहे है तो खुश हो जाइये ।jio-phone-se-paise-kaise-kamaye6824083338920610882-1872928
क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे । तो चलिए फिर शुरू करते है ।

Note – अगर आपके पास Jio Phone नही है फिर भी आप किसी भी फ़ोन से इस ट्रिक्स से पैसे कमा सकते है , Jio Phone Se Paise Kamane के सारे टिप्स नीचे स्टेप वाइस बता रहा हु ।

Jio Phone Se Paise Kamanne Ke Tips

अगर आप Jio Phone ग्राहक होंगे तो आपको पता ही होगा कि जिओ फ़ोन में स्मार्टफोन के जैसे लगभग सारे पॉपुलर एप्लीकेशन चल जाते है , जिसे लोग ज्यादा यूज़ करते है ।

इन सारी जिओ से पैसे कमाने के टिप्स में फेसबुक , व्हाट्सएप्प , ट्विटर , यूट्यूब इत्यादि की अहम भूमिका है ।

अगर आप सभी इन प्लेटफार्म का उपयोग नही करते है तो आज से ही उपयोग करना शुरू करदे , ताकि आप इन एप्प्स की मदद से Jio Phone से पैसा कमा सके ।

Jio Phone Mein Online Paise Kaise Kamaye

जिओ फ़ोन में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आप अपने जिओ फ़ोन में फेसबुक , ट्विटर , व्हाट्सअप , यूट्यूब इत्यादि का एकाउंट बना ले ।

अगर आप खुद से इन सारे प्लेटफार्म पर एकाउंट बनाने में असमर्थ है तो इसके लिए नीचे दिए गए पोस्ट काम के हो सकते है ।

UseFull Posts

Facebook Page Kaise Banaye ?

Youtube Par Channel Kaise Banaye ?

Twitter Account Kaise Banaye ?
Jio Phone Me Video Download Kaise Kare ?

Jio Phone Me Facebook Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक से आप रियल मनी कमा सकते हो , जी हां आप सही सुन रहे हो अगर आपके पास Jio Phone है और आप उसमे फेसबुक का उपयोग कर रहे हो तो आप थोड़ा – सा दिमाग लगा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो ।

Jio Phone Se Paise, Facebook Se Paise,

लेकिन उसके लिए आपको थोड़ी से मेहनत करनी पड़ेगी ज्यादा कुछ नही करना है, बस आपको अपने फेसबुक एकाउंट पर थोड़े से दोस्त बनाने है ।

आप अगर फेसबुक पेर्सनॉल एकाउंट का उपयोग करते है तो कम से कम 2500 फ्रेंड या फिर फेसबुक पेज बना कर उसपे 2500 फॉलोवर्स एकत्रित करके Jio Phone में फेसबुक की मदद से पैसे कमा सकते है ।

#Step 1

  • फेसबुक एकाउंट बनाये ।
  • कम से कम 2500 फ्रेंड बनाये ।
  • दोस्तो के बीच ऑथोरिटी बनाये ।
  • ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट कर ।

#Step 2

जब 2500 फ्रेंड हो जाये और आपको लगने लगे की अब मेरे पोस्ट को लोग पसन्द कर रहे है , तो आप Link Shortner पर विजिट करके एकाउंट बनाये और वायरल हो रहे चीज़ों की लिंक को शार्ट करके उस लिंक को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करे ।

इसके अलावा अगर आप Facebook Page का यूज़ करते है तो ब्रांड कंपनी खुद आपको कुछ पैसे देकर वो अपने ब्रांड के बारे में लिख कर पोस्ट करने को बोलती है ।

अगर आपके पास Facebook Page है तो आप खुद से भी कंपनीयो को ईमेल करके उनसे प्रमोशन के बारे में बात कर सकते है ।

मैंने फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में पहले से ही Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से आर्टिकल लिखा हुआ है , आप नीचे लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है ।

Read More – Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?

ऊपर दिए हुए पोस्ट को जरूर पढ़ें , उस पोस्ट में मैंने फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीको को विस्तार से समझाया है ।

Jio Phone Me Content Marketing करके पैसे कमाये

Content Marketing का सीधा मतलब आप ये समझ सकते है कि “आर्टिकल को लिख कर किसी को बेच देना” को ही हम केटेन्ट मार्केटिंग के नाम से जानते है ।

जी हाँ दोस्तो ! अगर आपके पास Jio Phone है तो आप उसमे किसी के लिए 500 से 800 वर्ड का आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकते है , बहुत सारे ब्लॉग के मालिक अपने ब्लॉग के लिए दूसरों से आर्टिकल लिखवाते है ।

अगर आप को भी लिखने का शौक है तो आप अपने शौक को पैसे में बदल सकते है , बस आपको किसी ब्लॉग के ओनर को Msg या ईमेल के जरिये कांटेक्ट करके उनसे आर्टिकल राइटिंग के बारे में पूछना है , अगर वो इसके लिए राजी होते है तो आप आराम से उनके लिए लिखना शुरू कर सकते है ।

आप ऐसे काम को ढूंढने के लिए Fiver , Freelancer जैसे वेबसाइट पर जाकर ऐसे वर्क को तलाश सकते है , आप चाहे तो फेसबुक पर भी Content Marketing लिख कर सर्च कर सकते है , Facebook पर भी आपको बहुत सारे Blogger Group मिल जायेंगे , जिनमे से हिंदी Blogger के लिए  Hindi Me Help और अंग्रेजी Blogger के लिये Master Blogging फेसबुक ग्रुप मुख्य है ।

Content Marketing में आपको 800 वर्ड के पोस्ट में आराम से 70 से 200 रुपए तक मिल जायेंगे , अगर आप रोजाना 4 पोस्ट किसी के लिए लिखते है तो आप महीने के 9 हज़ार से 20 हज़ार तक Content Marketing करके कमा पाओगे जो Part Time जॉब के लिए काफी अच्छी जॉब के रूप में आप देख सकते है ।

Paytm App की मदद से पैसा कमाये

आप Jio Phone यूजर है तो इसके बारे में जानते ही होंगे कि Jio Phone में काफी हद तक Smartphone के जैसे अप्प्स इनस्टॉल हो जाते है , तो आप Paytm App को जिओ फ़ोन में इनस्टॉल करके कुछ तरीको से पैसे कमा सकते है जो निम्न है ।

अगर Paytm App इनस्टॉल नही किया है तो यहाँ से डाउनलोड करके इनस्टॉल करले ।

Download Paytm App Now

Paytm App इनस्टॉल करने के बाद का प्रोसेस

  • Paytm App पर एकाउंट बनाये ।
  • Paytm एकाउंट की फुल KYC कराए ।
  • Paytm Payment Bank अकॉउंट खोले ।
  • BHIM UPI सेट कर ।

इतना सब कुछ करने के बाद आपको Paytm App के UPI सेक्शन में Paytm App को Invite करने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा , जिसे आप Facebook, Whatsapp या Msg के जरिये दुसरो को Invite कर सकते है ।

यदि कोई आपके दिए गए लिंक से पहली बार Paytm App डाउनलोड करके उसपे एकाउंट बनाता है तो आप को हर सफल Invition पर 50 से 1000 Rs तक का Cashback Reward आपको आपके Paytm Account में मिलेगा ।

जिसे आप अपने Online Payment या फिर अपने बैंक में ट्रांसफर करके आसानी से यूज़ कर सकते है ।

इनके अलावा आप और भी उपाय जैसे Paytm से Recharge , Bill Payment या फिर पैसे भेजने पर 20% से 90% तक का CashBack भी मिलता है ।  इस तरह से भी आप Paytm App की मदद से पैसा कमा सकते है ।

Usefull Post – Paytm Kyc Kaise Kare ?

Youtube Se Paise Kamaye

आप यूट्यूब की मदद से भी पैसा कमा सकते है , शायद आप इसके बारे में जानते नही होंगे , Youtube पर जो लोग वीडियो अपलोड करते है उनको यूट्यूब पैसे भी देता है ।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़े

  • इंटरनेट कनेक्शन ।
  • जीमेल आईडी ।
  • वीडियो का आईडिया ।
  • मिनिमम 18 वर्ष की उम्र ।

अगर आप ऊपर बताये गए सारे पॉइंट के क्रॉस करते है तो आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है ।

सबसे पहले तो जीमेल आईडी की मदद से अपना Youtube Channel बना ले , फिर बढ़िया सी खुद से वीडियो बनाये , उसे अच्छे से एडिट करे और यूट्यूब पर अपलोड करदे ।

अब जब आपके वीडियो को लोग देखेगे तो आपको उसके लिए पैसा मिलेगा , 1000 लोगो को देखे जाने पर यूट्यूब लगभग 300 से 400 रुपए देता है ।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए मैने पहले से ही एक आर्टिकल पब्लिश किया हुआ है , जिसका लिंक में नीचे दे रहा हु आप उस पोस्ट को पढ़ कर Youtube से पैसे कमाने की सारी जानकारी विस्तार से ले सकते है ।

Usefull Post – Youtube Se Paise Kaise Kamaye ?

Jio Phone Me Blogging Karke Paise Kamaye

Blogging करके भी आप जिओ फ़ोन से पैसे कमा सकते है , जैसे मैंने ऊपर Content Marketing के बारे में बताया है ठीक उसी प्रकार आप खुद के ब्लॉग पर आर्टिकल डालकर पैसे कमा सकते है ।

ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले तो आपको एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा जिसे आप Free और Paid दोनों तरीको से बना सकते है । Blog Kaise Banaya जाता है इसके बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है ।

Usefull Post – Free Me Blog Kaise Banaye ?

ऊपर दी हुई पोस्ट को पढ़के आप ब्लॉग कैसे बनाया जाता है इसके बारे में पढ़ सकते है , अगर आपको Blog बनाने में कोई दिक्कत होती है तो आप कमेंट या फिर मुझे Email करके फ्री में मुझसे इसके बारे में जानकारी ले सकते है ।

Affiliate Marketing Karke Jio Phone  Se Paisa Kamaye

Affiliate Marketing का मतलब किसी और के ऑनलाइन प्रोडक्ट को खुद से बेचने को कहते है । उदाहरण के लिए आप मान लीजिये , मानलो अमेज़न पर जिओ फ़ोन बिक रहा है , अब उसे आप अपनी Affiliate Link में कन्वर्ट करके किसी को शेयर कर देने के बाद जब वो मोबाइल बिकेगा तो आप उसका कॉमिशन मिलेगा ।

इस तरह से अगर आप एक दिन में 1 लाख का सेल करवाते है तो आप 10% के हिसाब से 10000 रुपए कमा पायेगे , Affiliate मार्केटिंग के लिए आप अमेज़न , फ्लिपकार्ट , स्नैपडील इत्यादि के Affiliate कर सकते है ।

ज्यादा जानकारी के लिए आप Youtube या गूगल पर विजिट कर सकते है , वहा पर आपको Affiliate Marketing के बारे में बहुत सारी वीडियो मिल जाएगी ।

Watching Video

आपके जिओ फ़ोन में अगर भरपूर डेटा है तो वीडियो देख कर भी पैसे कमा सकते है । इसके लिए आपको Paisaad.com पर जाकर ईमेल आईडी की मदद से एकाउंट बना लेना ।

अकॉउंट बनाने के बाद जब आप अकॉउंट वेरीफाई हो जाये तो Paisaad पर आपको वीडियो देखने पर पॉइंट के रूप में पैसे मिलेंगे जिसे आप अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है ।

इसी तरह से आपको और भी बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जिसपे आप वीडियो देख कर पैसा कमा सकते है ।

Conclusion

तो दोस्तो ये था आज का पोस्ट जिसमे मैने Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है , उम्मीद करता हु आपको Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai इसके बारे में सब कुछ समझ मे आ गया होगा ।

जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के बारे में जानकर आपको कैसा लगा हमे कंमेंट करके जरूर बताएं , और अपने दोस्तों के साथ भी Whatsapp पर शेयर करे , ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये पोस्ट पहुचे ।

#Note – ऐसे ही पैसे कमाने के बारे में मैंने और भी बहुत सारे पोस्ट करे हुए है, आप उन्हें भी Category में जाकर पढ़ सकते है । Thank You For Reading , How To Earn Money With Jio Phone in Hindi ?

0 thoughts on “Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment