Netflix Kya Hai – How To Use & Download Netflix App In Hindi

Netflix Kya Hai – How To Download Netflix App In Hindi – आज हम इस Post में Netflix Kya Hai Aur Netflix Download Kaise Kare के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं। यदि आप भी Movies देखने के शौकीन है, तो आप Netflix पर अपनी पसंद की कोई भी Latest Bollywood, Tollywood या Hollywood Movies , Television Episode या Series देख सकते हैं।

जब शुरु-शुरु में Netflix भारत में Launch हुआ, तब यह कुछ ज्यादा Popular नहीं था। लेकिन बाद में धीरे-धीरे इसकी Popularity Increase होते गई, खासकर Covid Pandemic के समय Netflix का Craze लोगों के बीच सर चढ़कर बोलने लगा।

दरअसल लोगों को कोरोना महामारी के दौरान Netflix पर Online Streaming करना काफी पसंद आया। शायद इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है, कि जितने Cost में Netflix पर Services Provide की जा रही है, वह शायद किसी भी दूसरे Online Streaming Platform पर भारत में उपलब्ध नहीं है।

Also Read :-

यदि आप भी Netflix के बारे में और Details जानना चाहते हैं जैसे कि Netflix के Present Plans क्या है Netflix का Connection कैसे ले, Netflix Download Kaise Kare तथा Netflix Use Kaise Kare इत्यादि। तो हमारे इस Post को आखिर तक जरूर पढ़ें चलिए फिर बिना वक्त की बर्बादी किए हम जानते हैं की Netflix Kya Hota Hai & Netflix Download Kaise Karte Hai !!

Netflix Kya Hai

नेटफ्लिक्स भारत का सबसे बड़ा Online Streaming Platform है। जो अपने Customers को अनेक Variety के Services Provide करता है यानी कि आप Netflix पर Online सभी तरह के Tv Shows, Documentary, Series, Award Function, Movies आदि देख सकते हैं।

Netflix केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में सबसे बड़ी On Demand Video Streaming Platform है। इतना ही नहीं Netflix का इस्तेमाल आप Laptop या Computer, Smartphone तथा Tablet जैसे सभी Devices में आसानी से कर सकते हैं।

यह Platform खासकर उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जिन्हें Online Videos देखना पसंद है या फिर जो लोग घर बैठे New Release Movies तथा Tv Shows देखना पसंद करते हैं। Netflix पर आप कोई Video Offline Download करके कभी भी कहीं भी देख सकते हैं, वो भी किसी भी Devices में आसानी से।

इतना ही नहीं Netflix को आप अपने Tv में भी चला सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक्सबॉक्स 360 नामक Device लगाना होगा, जो कि आप किसी भी Store से खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे Netflix का इस्तेमाल अपने किसी भी Device में करने के लिए आपको सबसे पहले Netflix का Subscription Plan खरीदना होगा क्योंकि बिना Subscription Plan लिए आप Netflix use नहीं कर सकते हैं।

Netflix का इतिहास

बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जो Netflix के शुरुआती दौर के बारे में जानते होंगे। यदि आप भी उन्हीं में से हैं, तो आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए।

साल 1997 अगस्त में Netflix को 2 Serial Entrepreneurs Reed Hastings तथा Marc Randolph नामक व्यक्ति ने की थी। सबसे पहले Netflix Company की शुरुआत Scotts Valley, California में हुई थी। जो उस समय Netflix Purely नामक एक Website-Based Movie Rental Service था जो अपने Customer को Online DVD Provide करता था, वह भी किराए पर।

उस दौर में Log Online DVD Order करते थे। जिन्हें Company, Post के द्वारा उन तक पहुंचा दी थी और जब Customer Tv देखना बंद करते थे। तब वह उसे वापस Post के द्वारा Company को भिजवा देता था। लेकिन बाद में साल 2007 में इस Company ने Streaming Service शुरू की जहां पर आप Online Movies और Tv शो देख सकते थे।

बदलते समय के साथ आज विश्व भर में लगभग 200 million से भी अधिक Paid Subscribers Netflix पर मौजूद है, और इतना ही नहीं यह Platform आज के समय में लगभग 190 से भी अधिक देशों में Available है। इस Platform पर आपको Wide Range की Documentaries Tv Series, Feature Film, Web Series अलग-अलग Genres और Languages में देखने को मिलेगी।

दोस्तों अब तो आप जान ही गए होंगे, कि Netflix Kya Hai और साथ ही आपने Netflix के इतिहास के बारे में भी थोड़ी बहुत बातें जान ही गए होंगे। तो चलिए अब हम सबसे महत्वपूर्ण विषय पर जानते हैं और वह है आखिर Netflix Download Kaise kare ?

Netflix Download Kaise Kare (How To Download Netflix App)

यदि आप भी Netflix Online Streaming Platform का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने Smartphone या Tablet में इसका Application Download करना है।

हालांकि आप चाहे तो Laptop या Computer पर Netflix के Official Website के जरिए भी आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन यदि आप Android या iOS Smartphone और Tablet में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए Netflix Application Download करना ही बेहतर Option होगा।

Android Device के लिए

यदि आप Android Device का इस्तेमाल करते हैं, तो आप Google Play Store पर जाकर Netflix आसानी से Download कर सकते हैं।

So, आप चाहे तो नीचे दिए गए Download Button पर Click करके भी आप Netflix Application अपने Android Device में Download कर सकते हैं।

आपको बता दें कि Google Play store पर Netflix को 4.2 ratting प्राप्त है और अब तक इसे 1 Billion से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका है।

Download 

iOS device के लिए

यदि आप iOS device का इस्तेमाल करते हैं, तो आप App Store पर जाकर Netflix आसानी से Download कर सकते हैं।

अगर आप चाहे तो नीचे Download Button पर Click करके भी आप अपने Device में आसानी से Netflix Download कर सकते हैं। आपको बता दें, कि App store पर इस Application को 3.9 Ratting प्राप्त है।

Download 

Netflix Use Kaise Kare

जितना आसान Netflix को अपने Device में Download करना है, उतना ही आसान Netflix Use करना भी है।

लेकिन ध्यान रहे Netflix इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Netflix पर अपना Account Create करना होगा यानी कि Netflix पर Signup करना होगा और फिर Netflix के Subscription Plan आपको Buy करना होगा।

तो आइए Netflix इस्तेमाल करने से पहले हम Sign Up करने के तरीको के बारे में जानते हैं और साथ ही Netflix का Subscription Plan कैसे लें उस बारे में भी हम चर्चा करेंगे।

Step 1

Netflix पर अपना Account Create करने के लिए सबसे पहले आप अपने Smartphone, Laptop या Computer में Netflix का Offical Website या App Open करें।

Open करते ही आपको Screen पर Email Enter करने के लिए कहा जाएगा। आपको वहां अपनी Email Id Enter करके Get Started के Button पर Click करना है।

Step 2

यहां click करते ही आपके सामने एक और नया Page खुलेगा जहां आपको Screen पर दिए हुए Next Button पर Click करना है।

Step 3

अब यहां आपको अपने Netflix का Password Create करना है। आप अपनी मर्जी के अनुसार Password Enter करके Next Button पर Click करें।

Step 4

Password Enter करने के बाद आपको Netflix का Subscription Plan Choose करना है। जिसके लिए आप को Screen पर दिए Next Button पर Click करके अगले Page में जाना होगा।

Step 5

अब यहां आप जिस तरह का Plan Choose करना चाहते हैं, उस पर Click करें। यहां आपको चार अलग-अलग तरह के Plans दिखाई देंगे। Mobile, Basic, Standard और Premium आप Monthly Price, Video Quality और Resolution के अनुसार अपना Plan Choose कर सकते हैं। Plan Change करने के बाद नीचे दिए गए Next Button पर Click करें।

Step 6 

अब आपका सबसे आखरी काम जो कि है Payment Process का। जी हाँ अपने जितने का Subscription Plan लेना चाहते आपको उतना Payment करना होगा।

यहां आपको 2 Options दिखेंगे या तो आप अपने Debit Card के जरिए Payment कर सकते हैं या तो फिर अपनी UPI के Through payment कर सकते है।

Payment करने के बाद Netflix पर आपका Account बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद आप Netflix के Homepage के Search Bar पर Click करके अपनी पसंद की Movies या TV Shows Search कर सकते हैं और Download भी कर सकते हैं।

Netflix पर Save की गई Movies या TV Shows आपको Download Section में देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा Coming Soon के Section में आपको वे सारी Movies के बारे में पता चल जाएगा जो जल्द ही Netflix पर Released होने वाला है। इसके अलावा आप More के विकल्प में जाकर अपने Netflix Account की Settings Change कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

आशा करते हैं, आपको हमारे द्वारा बताई गई यहां जानकारी Netflix Kya Hai – How To Download Netflix App In Hindi आपको पसंद आई होगी। तो यदि आपको हमारा यह Post अच्छा लगा हो, तो इसे जितना हो सके उतना अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ Share करें।

ताकि Netflix जैसे Popular Online Streaming Platform के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके इसके अलावा आप हमें Comments के माध्यम से इस पोस्ट से संबंधित अपनी Review दे सकते हैं।

Thank You….

Leave a Comment