[Online] राजस्थान बिजली बिल कैसे देखे? | Online Rajsthan Online Bijli Bil Check

Online Rajsthan Online Bijli Bil Check :- आज के समय राजस्थान प्रदेश के लगभग हर घर में बिजली कनेक्शन है और वे इसका उपयोग भी कर रहे है। पर बिजली बिल की जांच करना लोगों के लिए आज भी सबब का विषय बना हुआ है क्योंकि आज से कुछ समय पहले बिजली बिल जांच करने की Offline प्रक्रिया हुआ करती थी।जिसकी वजह से लोगों को विभाग से जुड़े कार्यालयों में जाना होता था।

और वहां उपस्थित भीड़ के कारण लोगों का बहुत समय बर्बाद होता था। फिर भी उन्हें अपने शेष बिजली बिल से जुड़ी जानकारी का पता नहीं चल पाता था। जिस कारण वह अपने बिल को भी नहीं जमा कर पाते थे क्योंकि जब हमें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि हमें कितने बिल का भुगतान करना है तो हम बिजली बिल का भुगतान कैसे कर सकते है।पर अब बढ़ते डिजिटलीकरण को देखते हुए विभाग द्वारा बिजली बिल की जांच करने के प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दी है।

राजस्थान बिजली बिल कैसे देखे

जिसका उपयोग कर कोई भी व्यक्ति बिना ज्यादा समय बर्बाद किये ऑनलाइन माध्यम से अपने शेष बिजली बिल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। अगर आप भी Rajsthan Online Bijli Bill की जांच करना चाहते है तो आज इस लेख को नीचे तक ध्यान पूर्वक पढ़े। क्योंकि हमारे द्वारा नीचे लेख में बिजली बिल की जांच ऑनलाइन कैसे करें के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई है-

नामराजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन
राज्यराजस्थान
विभागराजस्थान बिजली विभाग
उद्देश्यडिजिटलीकरण को बढ़ावा देना
प्रक्रियाऑनलाइन
Contents show

राजस्थान बिजली वितरण करने वाली कंपनियां | Rajasthan Electricity Distribution Companies

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान बिजली बिल की जांच करना चाहते है तो आपको इस बात का पता होना बहुत आवश्यक है कि राजस्थान प्रदेश में कितनी कंपनियों द्वारा बिजली वितरण की जाती है तथा आपके क्षेत्र में किस कंपनी द्वारा बिजली का वितरण किया जाता है। क्योंकि बिजली बिल जांच करते समय इस बात को भरना होता है कि आपके क्षेत्र में किस कंपनी द्वारा बिजली वितरण की जाती है।इसलिए हमारे द्वारा नीचे राजस्थान बिजली वितरण कंपनियों के बारे में बताया गया है जो कि निम्न है –

  • अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)
  • भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL)
  • बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड
  • कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (KEDL)
  • जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)
  • TP अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL)
  • जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)

 Rajsthan Bijli Bill Online Check करने के लिए Consumer Number की आवश्यकता होती है?

जी हां! अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल की जांच करना चाहते है तो आपको इसके लिए Consumer Number/K Number की आवश्यकता होती है।क्योंकि Bijli Bill की जांच करते समय आपको इसे भरना(Fill) करना होता है।

बहुत सी जगह इसे Costumer Id के नाम से भी जानते है और जब तक आप इसको नहीं भरेंगे।तब तक आप अपने बिजली बिल की जांच नहीं कर पाएंगे। इसलिए Rajsthan Online Bijli Bill जी जांच करते समय इसका होना आवश्यक है।

राजस्थान Consumer Number/K Number कहाँ से प्राप्त करें? | Where to get Rajasthan Consumer Number / K Number

Online Bijli Bill की जांच करते समय आपको K Number की आवश्यकता होती है पर बहुत से लोगों को इस बात का पता नहीं होता है कि इसे कहाँ स्व प्राप्त करना होगा। जिसकी वजह वे Online Bijli Bill प्रक्रिया का उपयोग कर Bijli बिल की जांच नहीं कर पाते है।

तो आपको बता दें अगर आपके पास कोई विभाग द्वारा दिया गया पुराना बिजली बिल है तो उस पर Consumer/K Number दर्ज होता है।और अगर आपके पास कोई भी पुराना बिल नहीं है तो आपको इस प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी बिजली उपकेंद्र जाकर पता करना होगा।

Mobile से Rajsthan Bijli Bill की जांच Online कैसे करें?

अगर आपके पास कोई Androide Mobile है और आप उसका उपयोग कर Electricity Bill की जांच करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते है जिसके लिए आप नीचे दिए गए Points को Step By Step Follow कर सकते है-

  • इसके लिए आपको अपने Mobile में Google Pay Application को Download कर Install कर लेना है।
  • जिसके बाद उसे Open कर Gmail और Mobile Number को डालकर रजिस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद कुछ इस प्रकार आपके सामने Application Open होगा । जैसा कि आप नीचे दिए गए Screen Short में देख सकते है।
राजस्थान बिजली बिल कैसे देखे
  • अब आपको यहां Bills का Option नज़र आएगा।जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Electricity के Option का चयन करना होगा।
राजस्थान बिजली बिल कैसे देखे
  • जिसके बाद बहुत सी बिजली वितरण कंपनियों की List आपके सामने खुल जाएगी। यहां आपको उस वितरण कंपनी का चयन करना है। जो आपके क्षेत्र में बिजली वितरण करती है।
  • अब आपको यह Account Link करने को कहेगा।
  • जहां आपको Consumer Number(K Number) दर्ज करना होगा। और उपभोक्ता का नाम को दर्ज करना होगा।
  • जिसके बाद Next के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपका Account Google Pay से लिंक हो जाएगा। और आपका शेष बिजली बिल की जानकारी आपकी मोबाइल स्क्रीनप पर खुल जाएगी।

जयपुर विधुत निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर Rajsthan Bijli Bill की जांच करें?

अगर आप जयपुर विधुत निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर बिजली बिल की जांच करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए Points को Follow कर सकते है –

  • इसके लिए आपको जयपुर विधुत निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसका Home page आपकी Screen पर कुछ इस प्रकार नज़र आएगा।
  • यहां आपको Bill Type में दो विकल्प नज़र आएँगे। जहां आपको Bill Payment वाले का चयन करना होगा।
 राजस्थान बिजली बिल कैसे देखे
  • जिसके बाद अपने K Number को भरे।
  • फिर E Mail Id भरे।
  • और फिर आखिर में Submit के ऊपर क्लिक कर दें।
  • Submit के ऊपर Click करते ही Rajsthan Electricity Bill आपकी Screen पर खुल जायेगा।

Rajsthan Online Bijli Bill से जुड़े कुछ सवाल तथा उनके जबाब –

हम जब भी किसी नए काम को करते है तो उससे जुड़े बहुत से सवाल हमारे मन में आते है उसी प्रकार राजस्थान ऑनलाइन बिजली बिल प्रकिया से जुड़े भी बहुत से सवाल आपके मन में आते होंगे।जिसमें से कुछ मुख्य जो अक्सर लोगों द्वारा हमसे पूछे जाते है वो सवाल उनके जाबाब साझा किए गए है जो आपके लिए काफ़ी Helpful साबित होंगे –

क्या Online Rajsthan Bijli Bill की जांच करने के लिए हमें किसी Extra शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी नहीं! online बिजली बिल की जांच करने के लिए आप किसी बी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि ये पूर्णतया Free Process है।

क्या इस प्रक्रिया के जरिये कोई भी बिजली बिल की जांच कर सकता है।

जी हां! इस प्रक्रिया को Follow कर कोई भी व्यक्ति बिजली बिल की जांच कर सकता है।

राजस्थान प्रदेश नें कितनी कंपनियों के द्वारा विधुत वितरण की जाती है। और वे कौन-कौन सी है?

राजस्थान प्रदेश में कई कंपनियों के द्वारा विधुत वितरण की जाती है। जिनके बारे में ऊपर विस्तार में बताया गया है।

क्या बिजली बिल मोबाइल से देख सकते हैं?

जी हाँ अगर आप चाहे तो अपने स्मार्टफोन के द्वारा बिजली बिल देख सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर दी गई है।

निष्कर्ष –

आज हमारे द्वारा Online Bijli Bill कैसे चेक करें के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गयी। हम आशा करते है कि लेख आपको पसन्द आया होगा तथा महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा।

धन्यवाद !

Leave a Comment