Paytm Debit Card Apply कैसे करे

Paytm Debit Card Apply – अगर आप Paytm Bank Debit Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको Paytm Physical Debit Card Online Order करने की सभी जानकारी स्टेप by स्टेप मिल जाएगी ।

इस पोस्ट में आपको Paytm Bank Debit कार्ड के लिए क्या – क्या करना पड़ता है उसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ती है वो सभी जानकारी आपको विस्तार से मिल जाएगी ।

Paytm Debit Card Apply - अगर आप Paytm Bank Debit Card के लिए आवेदन

चलिए फिर जल्दी से पेटीएम डेबिट कार्ड ऑनलाइन एप्लाई कैसे करते है इसके बारे में जान लेते है । अगर आपको कहीं भी कोई स्टेप समझ ना आए तो हमसे कमेन्ट के माध्यम से जरूर पूछे ।

Paytm Debit Card Apply Process and Documention

पेटीएम डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको कुछ ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन को पूरा करना पड़ता है जैसे कि हम ऑफलाइन करते है आधार कार्ड और पैन कार्ड देकर, नीचे उन सभी चीजों के बारे में बताया गया है अगर आपने नीचे बताए गए किसी भी प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो पहले उसे कर ले ।

Paytm Debit Card Apply करने के लिए Paytm Account का होना

पेटीएम डेबिट कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपका पेटीएम अकाउंट होना जरूरी है क्यूंकि जब आप पेटीएम अकाउंट बनायेगे तभी आपका पेटीएम बैंक का अकाउंट बनेगा । अगर आपके पास पेटीएम अकाउंट नहीं है तो अभी ही फ्री मै पेटीएम अकाउंट बना ले ।

Paytm Account का Full KYC होना

पेटीएम डेबिट कार्ड के आवेदन करने के लिए आपके पेटीएम अकाउंट का फुल KYC भी होना चाहिए अगर आपके अकाउंट को KYC हुआ है तभी आप पेटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ।

Paytm Account में 250 रुपए डेबिट कार्ड फीस का होना

आपको बता दे Paytm Debit Card लेने के लिए आपको उसकी One Time Fees भी चुकानी पड़ेगी जो 250 रुपए मात्र है इसलिए अपने अकाउंट में 250 रुपए की राशि रखे जो आपको कार्ड ऑर्डर करते समय Pay करनी होगी ।

अगर आप डिजिटल डेबिट कार्ड को फिजिकल डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो ऊपर बताए गए सभी प्वाइंट को पूरा कर ले ।

चलिए अब Paytm Debit Card Apply कैसे करते है इसके बारे में जान लेते है । अगर आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को समझने में कोई भी कठिनाई होती है तो हमें कमेन्ट करके अपने सवालों को जरूर लिखे ।

पेटीएम डेबिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

डेबिट कार्ड के आवेदन के लिए सबसे पहले Paytm App को खोले और बैंकिंग सेक्शन में जाए ।

1 – अब Paytm Bank 🏦 वाले कैटेगरी पर क्लिक करे, बैंक लॉगिन पिन डाले और बैंक लॉगिन करले ।

Paytm Bank

2 – अब आप नीचे स्क्रॉल करें और Manage Debit & Atm Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

3 – यहां आपको Request Atm Card का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करें ।

4 – अब डेबिट कार्ड के कुछ फ्यूचर दिखाई देगे और नीचे Proceed का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करें।

5 – आखिर स्टेप में आप जिस एड्रेस पर कार्ड मंगवाना चाहते है उस एड्रेस को डिलीवरी एड्रेस में दर्ज करे और Procced to Payment पर क्लिक करके डेबिट कार्ड के 250 रुपए की पेमेंट करदे ।

इस तरह से आप पेटीएम डेबिट कार्ड को अपने बताए गए एड्रेस पर मंगवा सकते है, चलिए नीचे आपको Paytm Payment Bank और Paytm Debit – Atm Card उपयोग करने के फायदों के बारे में भी बता देते है ।

Paytm Payment Bank यूज करने के फायदे

अगर आप रोजाना ऑनलाइन लेन – देन के लिए UPI के जरिए अपने बैंक अकाउंट का उपयोग करते है तो मै आपको यही सुझाव दूंगा कि उसके लिए आप Paytm Payment Bank में Saving Account खोल ले ।

क्यूंकि Paytm Bank में आपको किसी भी तरह का मासिक और सालाना खर्चा नहीं देना होता है आप दिन भर में अनलिमिटेड लेन देन बिना किसी चार्ज के कर सकते है ।

और Paytm Payment Bank में किसी भी तरह का Average Minimum Balance की जरूरत भी नहीं पड़ती है जबकि अन्य सरकारी प्राइवेट बैंक में आपको मिनिमम धनराशि रखनी पड़ती है ।

इसका उपयोग आप रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बहुत ही बढ़िया सोर्स है क्यूंकि Bank के Saving Account में लगभग आप ज्यादा ही पैसे रखते होंगे लेकिन आप पेटीएम बैंक मै जितना भी कम राशि रखना चाहते है आप रख सकते है ।

Paytm Debit – ATM Card यूज करने के फायदे

सभी एटीएम कार्ड के अपने – अपने फायदे है उसी तरह पेटीएम डेबिट कार्ड के यूज करने का अलग ही फायदा है, अन्य बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए सिर्फ 5 बार ही यूज कर सकते है उसके बाद आपको एक तय राशि का भुगतान करना पड़ता है लेकिन पेटीएम डेबिट कार्ड में ऐसा कोई भी चार्ज नहीं है आप जितना चाहे उतना यूज कर सकते है ।

दूसरा कार्ड पर आपको QR Code का प्रिंट मिल जाता है जिससे आप किसी से भी QR Code दिखा कर आप अपने अकाउंट में पैसे रिसीव कर सकते है । आप पेटीएम कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग और स्टोर पर स्वाइप करके भी पेमेंट कर सकते है ।

Paytm Payment Bank Customer Care Number

आप 24/7 पेटीएम पेमेंट बैंक के विषय में 0120 4456 456 पर संपर्क कर सकते है ।

Paytm Payment Bank Contact

Paytm Registered Address – 136, First Floor, Devika Tower, Nehru Place, New Delhi – 110019

Paytm Corporate Address – V.J.0 Business Tower, Sector 125, Noida Uttar Pradesh – 201303

Phone – 0120-4818109

Conclusion

Paytm Debit Card Apply Process के बारे में आपको सभी जानकारी इस पोस्ट पता चल ही गई होंगी, अगर आपको Paytm Debit Card Apply करने में कोई दिक्कत आती है तो आप Paytm Customer Care या फिर नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे अपना सवाल पूछ सकते है ।

दोस्तो ये था आज का पोस्ट जो आपको जरूर पसंद आया होगा अगर आपको कोई भी Mistake इस पोस्ट में दिखाई देती है तो हमे जरूर बताए । इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे और उन्हें भी Paytm Debit Card के आवेदन करने के बारे में बताए ।

Leave a Comment