Photo Kaise Banaye – Photoshop Se Photo Kaise Banaye

Photo Kaise Banaye – हैल्लो दोस्तो कैसे है आप सब , आप सभी का एक बार फिर से LazyPk Blog में स्वागत है ।

आज मैं आपको कुछ स्टेप बताऊंगा जिनकी मदद से आप मोबाइल से प्रोफेशनल फ़ोटो एडिट कर पाएंगे , मोबाइल से Photo Kaise Banaye इसके बारे में आपको Step by Step बताता हूं।

आज मैं आपको बेस्ट Photo Banane Vale App के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप मिनटों में नार्मल फ़ोटो को Vip Photo में बदल पाएंगे , “Photo Kaise Banaye” जाती है जानने के लिए पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें।

दोस्तो आपने बहुत सी Photo देखी होगी Facebook और Instagram पर जो देखने मे ऐसी लगती है जैसे उसे किसी स्पेशल कैमरे से खिंची गयी हो , पर ज्यादातर Photo Mobile से ही ली गयी होती है ।

कुछ लोग तो अपनी नार्मल Photo में DSLR वाला इफ़ेक्ट डाल देते है , जो कि देखने मे बहुत ही अच्छी लगती है और हमारा मन भी करता है कि हम भी उस तरह की फ़ोटो खींचे और उसे Social Media पर पोस्ट कर ।

फिर सोचते है वो किसी कैमरे से ली गयी Photo है , या फिट सोचते है कि वो कोई अच्छे क्वालिटी वाले मोबाइल से ली गयी फ़ोटो होगी ।
इसे भी पढ़े –  फ्री में Website Kaise Banaye

ये सब सोच कर हम उसी में उलझ जाते है , और चुप – चाप बैठ जाते है ।पर आज मैं आपको कुछ ऐसे Application के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप Photo Kaise Banaye सोचना ही भूल जाओगे , तो चलिए फिर शुरू करते है Photo Kaise Banate Hai फटा – फट जान लेते है।

Photo Kaise Banaye प्रोफेशनल जैसेदोस्तो Photo Kaise Banaye इसके बारे में आपने बहूत से पोस्ट देखे होंगे पर सब के सब पोस्ट लैपटॉप या कंप्यूटर से  Photo Kaise Banate Hai इसके बारे में मिला होगा , पर मैं Mobile Se Photo Kaise Banate Hai इसके बारे में बताने जा रहा हु ।

उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा , Photo बनाने वाले इस बेहतरीन पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।

Top 10 Photo Banane Vale App

दोस्तो मैने मोबाइल से Photo Kaise Banaye इसके बारे में पहले भी एक पोस्ट लिखा है , पर मैने उसमे सिर्फ Photo Banane Vale  Apps के बारे में ही लिखा है , उसमे मैने Photo Banana नही सिखाया है।

आज का ये पोस्ट लिखने का मेरा मकसद यही है कि मैं Photo एडिट कैसे करते है इसके बारे में आप सबको बता सकू ,  ताकि आप भी बेहतरीन फ़ोटो एडिट कर सके अपने मोबाइल फ़ोन से ।

मेरे इस पोस्ट पर जाकर आप Top 10 Photo Banane Vale Apps के बारे में जानकारी मिल जाएगी , आप लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते है । Best Photo Banane Vala App 😊

Mobile Se Photo Kaise Banaye

Mobile Se Photo Banane के लिए इस समय Photoshop का ही एक एंड्राइड Version वाला App ट्रेंड कर रहा है , जिसका नाम Lightroom है , इस App की मदद से आप मिनटों में बिना एडिट किये आप फ़ोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते है।

मैं भी इसी Adobe Photoshop Ka Lightroom एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता हु , आपको में सिंपल सा एक तरीका बता देता हु जिससे आप 1 मिनट के अंदर बेस्ट फ़ोटो बना सकते है ।

इसे भी पढ़े – खुद का Application फ्री में बनाने का तरीका ?

जो पहले वाली Photo से काफी अलग होगी और सोशल मीडिया में उस Photo को शेयर करते ही आपके Photo पर वाह – वाही के कमेंट मिलने लगेगें ।

Adobe Photoshop Se Photo Kaise Banaye ?

दोस्तो Adobe की बहुत सारी एप्लीकेशन आपको Google Play पर मिल जाएगी , पर आपको जिस एप्लीकेशन से Phtoto Banani Hai उस एप्लीकेशन का नाम Lightroom है , जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते है । Download App

Adobe Photoshop को डाउनलोड करने के लिए ऊपर लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करले , आप Adobe Photoshop की मदद से और भी बहुत सारे Effect , Filter यूज़ कर सकते है।

मैं आपको बस छोटा सा स्टेप बताऊंगा जिससे आप मिनट में फ़ोटो को एडिट कर सकते है, Photo Kaise Banaye अब इस टॉपिक को Adobe Photoshop Application पर करके देखते हैं।

Photoshop Se Photo Kaise Banate Hai ?

Adobe Photoshop से बहुत ही आराम से आप फ़ोटो एडिट कर सकते है , Adobe Photoshop पर आप मोबाइल Version में किसी और की पहले से एडिट Photo को अपने अपने फोटो में ठीक उसी तरह से Look दे सकते है।

बस आपको अपनी फ़ोटो को जिस तरह से एडिट करने की आप सोच रहे है , उसी तरह की फ़ोटो ढूंढ ले और उसे गैलरी में Download करले , अगर आप खुद से एडिट करना चाहते है तो आप Manually भी एडिट कर सकते है।

अब आपको Lightroom App को ओपन कर लेना है और उसपे एकाउंट बना लेना है , बिना लॉगिन किये आप Lightroom App का यूज़ नही कर सकते है , एकाउंट बना कर उस पर लॉगिन कर ले ।

Step – 1 एप्लीकेशन को ओपन करे –  गैलरी से फ़ोटो लेने के लिए 1 वाले Draw आइकॉन से फ़ोटो को चुने , लाइव Photo Edit करने के लिए 2 नम्बर वाले Camera Icon से फ़ोटो को क्लिक करे और Photo को App पर Import करले ।

अब आप जिस फ़ोटो की तरह अपनी फोटो को एडिट करना चाहते हो उस फ़ोटो को भी Import करले , Sample Photo Google , Facebook कही से भी निकाल ले।

Photo Kaise Banaye
Lightroom App

Step – 2 नीचे स्क्रीनशॉट फ़ोटो में जो बाई तरफ Green Effect वाली फ़ोटो है , वो पहले से ही एडिट है उसे मैने Facebook से डाउनलोड की है ,और जो दाईं तरफ नार्मल फ़ोटो दिख रही है , वो मेरी नार्मल फ़ोटो है ।

आप जिस फ़ोटो की तरह अपनी फोटो को एडिट करना चाहता है , उस फ़ोटो को ओपन करके Copy Setting पर क्लिक करके उसे सेव करले , Green Effect वाली फ़ोटो को देख सकते है ।

अब जिस फ़ोटो को एडिट करना  चाहते है , उस फ़ोटो को ओपन करके ऑप्शन में Paste Setting वाले टेक्स्ट पर क्लिक करदे , आपकी फ़ोटो दायीं वाली फ़ोटो के जैसे ही Effect आपको आपकी फ़ोटो में दिखने लगेंगे।अब आप एडिट फ़ोटो को सेव करदे , और पहले वाली फ़ोटो को Photoshop से एडिट की गई Photo से Compare कर ले , आपको खुद ही फर्क दिखने लगेगा ।

PHOTO BANANE KA TAREEKA
Lightroom App

इस तरह से आप आसानी से Normal फ़ोटो को Vip फ़ोटो में आसानी से बदल पाएंगे , एक बार इसे जरूर ट्राय करे यकीन मानिए रिजल्ट देख कर आपके होश उड़ जाएंगे , नीचे में नार्मल Photo और एडिट की हुई Photo को एक साथ दिखाता हु , आप खुद ही देख लीजिए और हमे बताइये आपको कौन – सी फ़ोटो अच्छी लग रही है।फ़ोटो कैसे बनायेआप खुद ही देख लीजिए फ़ोटो में कितना फर्क नज़र आ रहा है , इसके अलावा आप Lightroom से और भी कई तरह के इफ़ेक्ट खुद से भी दे सकते है , जो इन फ़ोटो से भी ज्यादा बढ़िया लग सकती है ।
ये भी देखे – Facebook से पैसा कैसे कमाते है ?
आप अपने मन अनुसार जैसा आपको अच्छा लगे आप उस तरह से एडिट करे बस ‘Photo’ एडिट करने के लिए आपके पास Time होना चाहिए , क्योंकि आप जितना टाइम दोगे उतनी ही अच्छी फ़ोटो आप Design कर पाओगे ।

Conclusion

उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा , एक बार ट्राय करे और खुद करके देखे अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो पोस्ट को अपने सोशल मीडिया Facebook , Whatsapp पर जरूर शेयर करे।

आज आपने ने जाना “Photo Kaise Banate Hai” अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो या फिर कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछे , Photo Kaise Banaye पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

0 thoughts on “Photo Kaise Banaye – Photoshop Se Photo Kaise Banaye”

Leave a Comment