PM Ka Full Form Kya Hota Hai P M Full Form in Hindi

Pm Ka Full Form – PM एक ऐसा विशेष शॉर्टकट शब्द है जिसका मतलब हर जगह अलग – अलग है , PM शब्द को रोजाना आप 10 से 20 बार तो जरूर पढ़ते और सुनते होंगे ।

आप सभी ने घड़ी में भी PM लिखा हुआ देखा होगा TV पर भी PM देखा होगा , Radio में भी PM सुना होगा , और सोशल मीडिया में कमेंट बॉक्स में भी लोगो को PM कॉमेंट किये हुए भी देखा होगा ।

लेकिन क्या आप जानते है ये PM हर जगह एक ही वर्ड भले ही लिखा होता है मगर इसका मतलब हर जगह अलग अलग होता है , तो इसी के बारे में आज हम जानेगे की PM Ka Full Form क्या होता है ।

लेकिन क्या आप जानते है ये PM हर जगह एक ही वर्ड भले ही लिखा होता है मगर इसका मतलब हर जगह अलग अलग होता है , तो इसी के बारे में आज हम जानेगे की पीएम का फुल फॉर्म क्या होता है ।

इस पोस्ट में आप पढेंगे की घड़ी में PM का फुल फॉर्म , नेताओ में PM का फुल फॉर्म और सोशल मीडिया में PM का फुल फॉर्म ।

घड़ी में PM Ka Full Form

घड़ी में PM और AM दोनों होता है जिसमे सुबह को AM और शाम को PM कहते है ।

रात 12 बजे से दुपहर के 12 बजे तक AM होता है , और दुपहर के 12 बजे से रात के 12 बजे तक PM होता है ।

अगर घड़ी के PM की बात की जाए तो PM Ka Full Form English Me Post Meridiem होता है ।

Post Meridiem शब्द को शायद आपने पहली बार सुना होगा ऐसा इसलिए है क्योंकि Post Meridiem शब्द को Latin शब्द से लिया गया है ।

इसी तरह घड़ी में AM के फुल फॉर्म को Anti Meridiem कहते है ।

पॉलिटिक्स में P M Ka Full Form

आपने TV , Radio या फिर कही पोस्टर में PM लिखा या फिर सुना तो होगा ही , अगर पॉलिटिक्स में P M Ka Full Form की बात की जाए तो Pm Ka Full Form English Me Prime Minister होता है

हिंदी में पीएम का फुल फॉर्म प्रधान मंत्री होता है । अब दुबारा मत पूछना किसी से पॉलिटिक्स में PM के फुल फॉर्म के बारे में , 2014 से अब तक तो भारत के PM Mr. Narendra Modi है।

सोशल मीडिया में P M Ka Full Form

सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ट्वीटर पर आपने कमेंट या फिर पोस्ट में PM जरूर सुना होगा , कमेंट में Pm करो लिख देते है बहुत लोग ।

क्या आपको पता है सोशल मीडिया में PM Ka Full Form क्या होता है ।

सोशल मीडिया में PM Ke Full Form Ko Persnol Mesaage होता है ।

हिंदी में सोशल मीडिया के PM को व्यकितगत संदेश कहते है ।

UseFull Links

DP Ka Full Form

Full Form Computer

Full Form of RPF

Conclusion

तो दोस्तो ये था आज का पोस्ट जिसमे मैंने PM Ka Full Form Kya Hota Hai बताया है , अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।

अगर किसी और PM के बारे में आप जानना चाहते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं , हम जल्द ही उस पैराग्राफ को इस पोस्ट में जोड़ देंगे ।

Thank You For Visiting www.govtyojana.com

Leave a Comment