UCO Bank mPasbook रजिस्ट्रेशन और Account Balance कैसे देखे

UCO Bank mPasbook Registration – अगर आप Uco Bank के ग्राहक है तो आपको UCO mPasbook के बारे में तो मालूम ही होगा, UCO Bank अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन से डिजिटल तरीके से पासबुक देखने के लिए UCO mPasbook App को उपलब्ध करवाया है, जहां से यूको बैंक के सभी ग्राहक जिनका मोबाइल नंबर खाते से लिंक है वो अपने खाते का लेनदेन देख सकते है ।

picsart_02-15-01-36-23-min-1-3940834

आज हम इस आर्टिकल मे यूको बैंक खाते का लेनदेन mPasbook App पर कैसे देख सकते है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे, इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े और सीखे कैसे UCO mPasbook App का उपयोग किया जाता है।

Read – PNB Online Account Open

UCO mPasbook Apk Download

अपने खाते का लेनदेन देखने के लिए यूको mपासबुक एप्प को डाउनलोड करना पड़ेगा अगर आप आईफोन यूजर है तो आप एप्पल स्टोर और अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो Play Store से यूको पासबुक एप्प को डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले Play Store पर जाए।
  2. अब Uco mPasbook सर्च करे।
  3. इंस्टॉल बटन पर क्लिक करे।
  4. इंस्टॉल होने के बाद mPasbook App को खोल ले।

चलिए अब UCO mPasbook App Login कैसे करते है इसके बारे में जान लेते है।

नोट – UCO mPasbook App का उपयोग करने के लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए साथ में वर्तमान में वो नंबर आपके पास उपलब्ध भी होना चाहिए।

Read Also – HDFC Online Account Open

UCO mPasbook Login

सबसे पहले mPasbook App को खोले और Continue पर क्लिक करे।

Uco mPasbook

अपने खाता नंबर Account Number वाले बॉक्स में और नीचे खाते से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करे Proceed पर क्लिक करे ।

Uco mPasbook

अब स्क्रीन पर आपका नाम लिख कर आएगा नेक्स्ट पर क्लिक करके आगे बढ़े और 4 अंक का MPin दर्ज करे और सबमिट करदे।

Uco mPasbook

इस तरह से UCO mPasbook App पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा आप MPin को याद करले क्यूंकि mPasbook देखने के लिए हर बार mPin दर्ज करना होता है ।

जब भी आपको UCO Bank की mPasbook देखना हो एप्प को खोले और MPin दर्ज करदे आपकी डिजिटल पासबुक खुल जाया करेगी।

Read Also – Axis Online Account Open

UCO Miss Call Balance Enquiry Number

अगर आपके पास इंटरनेट वाला मोबाइल या फिर इंटरनेट डाटा नही है तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके भी अपने UCO Bank Account का बचा बैलेंस देख सकते है।

UCO Bank Balance Enquiry के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल से 09278792787 और मिनी स्टेटमेंट के लिए 09213125125 पर मिस कॉल करे।

4 thoughts on “UCO Bank mPasbook रजिस्ट्रेशन और Account Balance कैसे देखे”

Leave a Comment