यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले? | योग्यता, दस्तावेज व कमाई | Union Bank Grahak Seva Kendra kaise Khole

यूनियन बैंक सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले? | Union Bank CSP lene ke liye Kaise Avedan Kare? | Union Bank CSP lene ke liye Kaise Avedan Kare in Hindi | Union Bank CSP Grahak Seva Kendra kaise Khole | यूनियन कियोस्क बैंक (CSP) लेने के लिए आवेदन कैसे करें? | How to apply for taking Union kiosk bank in Hindi ||

यूनियन बैंक भारत के प्रमुख पब्लिक सेक्टर के लोकप्रिय और भरोसेमंद बैंक (trusted bank) मे से एक है। जिसका मुख्यालय भारत के मुंबई शहर में स्थित है। अभी के समय में Union Bank की पूरे देश में 9100 से अधिक शाखाएं, 13300 से अधिक एटीएम और 11400 से BC point के साथ 120 मिलियन से भी अधिक ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है।

यूनियन बैंक के द्वारा लोगो तक अपनी सेवाएं आसानी से पहुंचाने के लिए CPS की सुविधा को शुरू किया है। जिसके द्वारा नागरिक आसानी से सभी बैंकिंग सेवाओं ( banking services० का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यदि आप भी Union bank of India का ग्राहक सेवा केंद्र लेने का सोच रहे है लेकिन आपको Union bank of India Kiosk के लिए आवेदन कैसे करें? के बारे में जानकारी नहीं है तो आप परेशान न हो.

क्योंकि इस पोस्ट में आपके लिए यूनियन बैंक सीपीएस कैसे ले? (Union Bank CSP lene ke liye Kaise Avedan Kare in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है तो आपका और अधिक बर्बाद ना करते हुए चलिए यूनियन बैंक सीएसपी कैसे ले? के बारे में जानते है-

Contents show

यूनियन कियोस्क बैंक क्या होता है? | What is Union bank of India Kiosk

यूनियन कियोस्क बैंक एक छोटा बूथ या फिर एक काउंटर, स्थाई स्टाल बैंक (There is a permanent stall bank.) होता है। जिसके माध्यम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सभी तरह की Banking Services का लाभ ले सकते है। अब आपको अपने बैंक खाते से पैसे निकलने जमा करने या फिर Account Open करवाने के लिए बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप यह सभी कार्य यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (Union Bank Customer Service Center) के माध्यम से कर सकते है।

यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले योग्यता, दस्तावेज व कमाई Union Bank Grahak Seva Kendra kaise Khole

यूनियन बैंक के द्वारा इस सेवा को खास तौर पर देश के उन क्षेत्रों के लिए शुरू किया गया है जहां बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि Union bank of India Kiosk पर कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं किया जाएगा बल्कि इसे कोई भी आम व्यक्ति खुल सकता है। लेकिन अधिकतर लोगो को Union bank of India Kiosk (CSP) Kaise Le? के बारे में जानकारी नही है.

इसलिए हम अब आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कियोस्क बैंक के लिये आवेदन कैसे करे? (How to apply for Union Bank of India kiosk bank?) की पूरी प्रक्रिया के बारे में बता रहे है इसके अलावा हम आपको इसे संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज और पात्रता मानदंड के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे।

यूनियन कियोस्क बैंक में मिलने वाली सेवाएं

यूनियन बैंक के जन सुविधा केंद्र के माध्यम से नागरिकों के कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, अगर आप जानना चाहते हैं कि इस सर्विस सेंटर के माध्यम से कस्टमर को कौन-कौन से सेवा प्राप्त होंगे तो इसका विवरण नीचे दिया गया है-

  • कस्टमर्स का खाता खोलना (Customer account opening)
  • ग्राहक का ATM कार्ड जारी करना (Issuance of ATM card to the customer)
  • ग्राहक को इंश्योरेंस सेवा प्रदान करना (Providing Insurance Services to the Customer)
  • कस्टमर के अकाउंट मे पैसे जमा व निकालना (Deposit and withdraw money from customer’s account)
  • कस्टमर का पैसा किसी अन्य अकाउंट मे मे ट्रांस्फर करना (Transfer of customer money to another account)
  • अकाउंट मे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर लिंक करना (Linking PAN Card, Aadhaar Card, Mobile Number to Account)
  • ग्राहक के RD-FD खाता खोलना (Opening of RD-FD Account of the subscriber)

यूनियन कियोस्क बैंक खोलने के लिए जरूरी सामान | Items needed to open Union Kiosk Bank

यदि आप यूनियन बैंक का कियोस्क बैंक खोलना चाहते हैं तो आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत ही जरूरी है आपकी सुविधा के लिए हमने कस्टमर सर्विस प्वाइंट यानि सीपीएस खोलने के लिए सभी जरूरी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक नीचे जानकारी प्रदान की है –

  • लैपटॉप या कंप्यूटर (laptop or computer)
  • 4G इंटरनेट कनेक्शन अथवा वाईफाई (4G internet connection or WiFi)
  • फिंगर प्रिंट स्कैनर (finger print scanner)
  • प्रिंटर (printer)
  • सेफ लॉकर (safe locker)
  • ग्राहकों के लिए फर्नीचर आदि। (Furniture etc. for customers.)

यूनियन कियोस्क बैंक के लिए जरूरी पात्रता | Eligibility Required For Union Kiosk Bank in Hindi

यूनियन बैंक के द्वारा CSP लेने के लिए लाभार्थी को कुछ जरूरी योग्यताओं को पूरा करना होगा, आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे यूनियन कियोस्क बैंक लेने के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में सूची बद्ध रूप में पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई है-

  • यूनियन कियोस्क जन सेवा केंद्र को जो भी नागरिक जिस स्थान पर स्थापित करना चाहते है, उसका उस स्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • यूनियन बैंक के जन सेवा केंद्र लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी जरूरी है।
  • इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आवेदक कर्ता कम से कम 10th और 12th पास होना चाहिये साथ ही उसे कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी भी आवश्यक है.
  • Union Bank Customer service Point के लिये लिये कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
  • जिसके लिए आवेदनकर्ता के पास कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फूट जमीन होनी बेहद आवश्यक है।

यूनियन कियोस्क बैंक लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents Required to Get Union Kiosk Bank CSP

जो भी लोग घर बैठे पैसे कमाने के लिए Union Bank of India Kiosk Banking को शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिन्हें आपको अपने साथ तैयार करके रखना है जो सूचीबद्ध रूप में नीचे उपलब्ध कराए गए है-

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज
  • जिस स्थान पर कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलना चाहते हैं उसका पता
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • चालू मोबाइल नंबर आदि।

यूनियन कियोस्क बैंक (CSP) लेने के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for taking Union kiosk bank in Hindi)

अगर आप यूनियन कियोस्क बैंक (CSP) लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि Union Bank के द्वारा कस्टमर सर्विस प्वाइंट के लिए आवेदन हेतु किसी भी प्रकार की प्रक्रिया का निर्धारण नहीं किया गया है इस लेने के लिए आपको Union Bank of India के बैंक ब्रांच में जाना होगा।

और बैंक अधिकारी से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कियोस्क बैंक खोलने के लिए Application form प्राप्त करना है उसके बाद कुछ एप्लीकेशन में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करके सभी जरूरी Documents को आवेदन फॉर्म के साथ लगाकर बैंक अधिकारी के पास पुनः जमा कर देना है।

Union Bank of India Kiosk Bank Related FAQs

यूनियन कियोस्क बैंक क्या है?

यह यूनियन बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए सभी बैंकिंग सुविधाएं उनके घर तक पहुंचाने के लिए शुरू किए गए मिनी बैंक है, जिसके माध्यम से युवा निर्णायक के ग्राहक सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते है।

यूनियन बैंक सीपीसी कैसे लें?

अगर आप यूनियन बैंक सीपीसी लेना चाहते हैं तो आपको यूनियन बैंक की ब्रांच में जाकर बैंक मैनेजर से बात करनी होगी।

यूनियन कियोस्क बैंक लेने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

जो भी व्यक्ति यूनियन किओस्क बैंक की संख्या इसे लेने के लिए आवेदन करना चाहता है उसका कम से कम 10 वीं या 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है साथ ही उसे कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए।

यूनियन कस्टमर सर्विस पॉइंट खोलने के लिए कितना निवेश करना होगा?

यूनियन कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने के लिए उम्मीदवार को ₹100000 तक निवेश करना होगा।

क्या 18 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार यूनियन बैंक सीएसपी ले सकते हैं?

जी नहीं 18 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार यूनियन बैंक सीएसपी नहीं ले सकते है क्योंकि यूनियन बैंक के द्वारा केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के उम्मीदवार को ही सीएसपी प्रदान की जाती है।

यूनियन बैंक किओस्क बैंक फ्रेंचाइजी लेने के लिए कहां जाना होगा?

यूनियन बैंक कस्टमर सर्विस प्वाइंट लेने के लिए उम्मीदवार को यूनियन बैंक की बैंक ब्रांच में जाना होगा और सीएसपी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर के आवेदन करना होगा।

यूनियन बैंक का सीएसपी लेकर कितना पैसा कमा सकते हैं?

यूनियन बैंक का सीएसपी लेकर आप आसानी से हर महीने ₹25000 से लेकर ₹30000 तक कमा सकते हैं।

यूनियन बैंक में कौन सा बैंक शामिल है

दोस्तों आपको बता दें कि यूनियन बैंक में आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक को शामिल किया गया है

निष्कर्ष

आज हमने आप सभी के साथ अपने ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को Union Bank CSP कैसे ले? | Union Bank CSP lene ke liye Kaise Avedan Kare? से जुड़ी समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक साझा करते हैं। आशा करते हैं कि आपको इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारे यह लेख अच्छा लगा हो तो आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप अपने दोस्तों के साथ इसे अधिक से अधिक शेयर करें तथा बैंकिंग से जुड़ी ऐसी ही मजेदार जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बनी रहे।

1 thought on “यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले? | योग्यता, दस्तावेज व कमाई | Union Bank Grahak Seva Kendra kaise Khole”

Leave a Comment