Video Upload Kaise Kare Youtube Par in Hindi

Do You Want To Upload Your Video On YouTube ?

Okay ! Here I tell you how you can upload videos to YouTube. Below I tell you the steps in Hindi. Lets Learn Video Upload Tricks.

हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब आप सभी का LazyPk. com पर तहे दिल से स्वागत है, जैसा कि आप सभी ने टाइटल में पढ़ा होगा या फिर आपने Youtube Par Video Kaise Upload Karte Hai इसके बारे में गूगल पर सर्च किया होगा तो ये पोस्ट पूरी तरह से आपके लिए ही है ।

Video Uplabdh Kaise Kare Youtube Par

आज मैं आपको बताऊंगा कैसे आप अपनी वीडियो को Youtube पर फ्री में अपलोड कर सकते है, पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें है, मैं सारी जानकारी आपको स्टेप्स के साथ स्क्रीनशॉट भी अपलोड कर दूंगा ।

Video Upload Kaise Kare Youtube Par

Youtube पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर जीमेल की मदद से लॉगिन करना पड़ेगा उसके बाद यूट्यूब पर चैनल बनाना है ।

अगर आपको जीमेल बनाना नही आता है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है, मैंने विस्तार से Gmail आईडी कैसे बनाते है इसके बारे में लिखा है ।

Read – Gmail Id Kaise Banaye ?

लिंक पर क्लिक करके आप Email Id Kaise Banate Hai इसके बारे में विस्तार से पढ़ सकते है, Email Id Banane के बाद आपको Youtube पर उस ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है, जिस पर आप चैनल बनाना चाहते हो ।

Youtube Par Channel बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके विस्तार से पढ़ सकते है, इस पोस्ट में मैंने स्क्रीनशॉट के साथ “Youtube चैनल कैसे बनाते है” इसके बारे में बताया है ।

Read – Youtube Channel Kaise Banate Hai ?

पोस्ट को पढ़कर आपने यूट्यूब चैनल बनाना तो सीख ही लिया होगा, अगर आपने यूट्यूब चैनल बनाना सीख लिया है तो चलिए फिर Youtube Par Video Upload करने के बारे में सीख लेते है ।

Mobile Se Youtube Par Video Kaise Upload Kare

अगर आप एंड्राइड या फिर आई ओ एस यूजर है तो आपके मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब का ऑफिसियल Application तो Install ही होगा, वैसे सभी मोबाइल में पहले से ही Youtube App इनस्टॉल रहता है ।

सबसे पहले यूट्यूब एप्प को खोल ले –

Youtube Upload Video

अब कैमरे वाले आइकॉन पर क्लिक करके जिस वीडियो को आप अपलोड करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करले ।

अब Title वाले जगह पर वीडियो का नाम लिख दे।

Description वाले ऑप्शन पर वीडियो के बारे में 10 से 1000 वर्ड लिख दे।

Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप वीडियो किसके किसके लिए अपलोड करना चाहते है, उसके बारे में सेलेक्ट करले।

आखिर में सबकुछ सेट कर लेने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करदे, आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होना शुरू हो जाएगी।

Video Upload

Broswer से यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें

सबसे पहले अपने मोबाइल में मौजूदा Browser को ओपन करले, ओपन करने के बाद ब्राउज़र पर Youtube.com को खोल ले ।

अगर आपने ब्राउज़र पर ईमेल से लॉगिन किया हुआ तो चैनल सेलेक्ट कर ले अन्यथा ईमेल की मदद से यूट्यूब पर लॉगिन करले ।

लॉगिन करने के बाद आपको Homepage पर ही कैमरे का Icon दिखेगा उस पर क्लिक करके वीडियो सेलेक्ट करले ।

अब बताये गए ऑप्शन को सही से Fill करले और अपलोड हो जाने तक इंतजार करें, जब सफलतापूर्वक पूरा अपलोड हो जाये तब Publish बटन पर क्लिक करके प्रोसेस पूरा करदे ।

इस तरह से आपकी वीडियो Youtube पर Upload हो जाएगी, आप चाहे तो Privacy वाले ऑप्शन से Auidance Overlape भी बदल सकते है ।

तो दोस्तो उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा, ये पोस्ट पढ़के आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।

Conclusion

“यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करते है” उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा, आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

और हा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, ताकि ये पोस्ट अधिक से अधिकः लोगो तक पहुचे, नीचे सोशल आइकॉन वाले बटन पर क्लिक करके इस पोस्ट को शेयर कर सकते है ।

Leave a Comment