यदि आप लोग नहीं जानते कि मोबाइल बैंकिंग क्या है तो हम आपको बता दें कि मोबाइल बैंकिंग, जिसे ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के रूप में भी जाना जाता है

यह Banks and financial institutions द्वारा प्रदान की जाने वाली एक डिजिटल भुगतान और Banking services है

आप सभी ने FDI नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है FDI का पूरा नाम क्या होता है इसकी Full Form क्या है तो हम आपको बता दें कि foreign direct Investment होता है

और हिंदी में FDI को ही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम से जाना जाता है।

आपकी जानकारी के लिए हम बता दे कि यदि कोई व्यक्ति FDI में निवेश करता है तो वह व्यक्ति आसानी से अपनी कंपनी या फिर व्यापार को किसी भी दूसरे देश में बिना किसी परेशानी के शुरू कर सकता है।

क्षैतिज एफडीआई (Horizontal FDI) सबसे सामान्य प्रकार की FDI होती है। यह खास तौर पर विदेशी कंपनियों में निवेश करने वाले लोगों को उद्योग से जोड़कर रखता है

जो उसका स्वामित्व अथवा संचालित करने से संबंधित होती है। कहने का तात्पर्य यह है कि एक कंपनी समान उत्पाद करने वाली अलग देश में स्थित दूसरी Company में निवेश करती है तो न सिर्फ 2 देशों की बड़ी कंपनियों के बीच संबंध स्थापित होता है

बल्कि देश के युवाओं को उस कंपनी में रोजगार के अवसर मिलने की भी संभावना बहुत अधिक होती है।

FDI क्या होता है? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर यहाँ क्लिक करे?