10 लाख के होम लोन पर 6 पॉइंट 6 5% से 13% तक के होम लोन का ब्याज दर लगती है इस ब्याज दर को आप आसान किस्तों में भी छुपा सकते हैं।

सबसे पहले आप सुनिश्चित करें कि आपको लोन जरूरतों के लिए देना है तथा उसके बाद सारे home loan के विषय में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करें और अपनी समझ के हिसाब से होम लोन के लिए अप्लाई करें।

सामान्यता सभी बैंक अपने सहूलियत तथा फायदे के हिसाब से होम लोन प्रदान करते हैं परंतु फिर भी कुछ बैंक है जो कुछ कम दरों पर होम लोन प्रदान करते हैं वह निम्न है।

कर्नाटक बैंक यूनियन बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र एचडीएफसी बैंक आदि बैंकों में आप ब्याज की दरों को पता कर सकते हैं।

अगर आप घर बनाना चाहता है लेकिन पैसे की कमी है तो आप बैंक से होमलोन ले सकते हैं।

होम लोन देने का उद्देश्य बैंक के द्वारा एक सरल तथा सुगम उपाय ग्राहक को प्रदान कराना है। जिससे वह अपने घर को आसानी से खरीद सके वह आसान किस्तों में बैंक को यह लोन वापस जमा कर सकें।

होम लोन मिलने से ग्राहक की पैसे की कमी की तथा किसी और से मांगने की जरूरत खत्म हो जाती है

होम लोन कितने प्रकार के होते है? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करे?