What is Virtual Private Network ? वीपीएन क्या है ,

Vpn Kya Hai


आज के समय में इंटरनेट क्या है। यह बात तो सबको पता है। इटरनेट हमारी जिंदगी का एक पार्ट बन गया है, बिना इंटरनेट के आज के समय में अपना समय निकलना बहुत ही मुश्किल है। हम इंटरनेट पर किसी भी देश में किसी से भी कनेक्शन बना सकते है।

किसी भी देश की जानकारी घर बैठे निकल सकते है। पर क्या आपको पता है? हमे इंटरनेट पर सब कुछ नहीं देख सकते है। कुछ countries ने वहा के देशवासियो के लिए सारी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर को बेन किया हुआ है।

ऐसे में वहा पर आपको इंटरनेट फ्रीडम नहीं मिलता। तो आपको फिर VPN का इस्तेमाल करना पड़ेगा, उन सभी वेबसाइट को ओपन करने के लिए अपने Smart phone या Computer में है।

जैसे की हम सभी जानते है भारत में कुछ वैसी वेबसाइट भी बेन है जिनके सिर्फ वयस्क (adult) ही देख सकते है. अगर आपको वो सभी वेबसाइट को अपने smart phone में देखना है तो आपको VPN का इस्तेमाल करना होगा। तो इस आर्टिकल को आखिर तब पड़ना।

हम आपको आज VPN से जुडी सभी जानकारी देंगे। जैसे क्या VPN का इस्तेमाल करना legal. क्या VPN से कोई हमारा डाटा चोरी कर सकता है? VPN कहा से डाउनलोड करे? कोनसे Best VPN है? Free VPN बेस्ट है या Premium VPN.

वीपीएन क्या है ? What is Virtual Private Network in hindi?

VPN एक नेटवोर्ड टेक्नोलॉजी है। जिसका पूरा नाम Virtual Private Network (VPN) है। जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी पब्लिक WiFi जो की कभी कभी उनको यूज़ करना सेफ नहीं होता। तो आप उनको सेफ एंड सिक्योर बना कर उसे कर सकते हो। अगर में टेक्निकल भाषा में बताऊ तो आप किसी भी नेटवर्क को VPN के इस्तेमाल से encrypted कर सकते हो, जो आपकी इंटरनेट ब्रॉसिंग को ज्यादा सिक्योर बना देती है VPN का इस्तेमाल एक आप यूजर तो नहीं करता लेकिन बड़ी कम्पनिया Virtual private Network का इस्तेमाल अपने डाटा को सेफ रखने के लिए जरूर करती है।

Read Also – Vigo Video Kya Hai ?

आप सोच रहे होंगे की बड़ी बड़ी कम्पनिया क्यों VPN इस्तेमाल करेगी। उनको कोनसा बैन वेबसाइट खोलनी होती है। VPN का इस्तेमाल से वह कम्पनिया Hackers से अपना बचाव करती है, क्योकि VPN उनके कनेक्शन में बहुत सारी IPs बना कर उनका डाटा सर्वर तक पहुंचाता है। अब को लगता होगा की अगर VPN (Virtual Private Network) से इतनी सिक्योरिटी मिलती है तो यह फ्री उपलब्ध नहीं होगा। तो आप बिलकुल गलत है। आपको premium VPN और Free VPN दोनों के बारे में आगे इसी आर्टिकल में बातएंगे।

Also Read: Instagram Recovery Tool apk Downlaod

वीपीएन कैसे काम करते है ? How VPN Works in Hindi ?

जैसे की हमने आपको ऊपर भी बताया है की VPN एक Network पर आधारित टेक्नोलॉजी है. जब हम बिना VPN के किस वेबसाइट को ओपन करते है तो उस समय आपके उस वेबसाइट से डायरेक्ट कनेक्शन होता है. लेकिन जब हम VPN का इस्तेमाल करते है तब आपका और उस वेबसाइट से कनेक्शन सीधा नहीं होता, उस समय आप अलग अलग ips से होकर उस वेबसाइट तक पहुँच पाते हो.

Read Also – Atm Card Se Paise Kaise Nikalte Hai

प्रीमियम वीपीएन के फायदे और नुकसान। Advantages or Disadvantages of Premium VPN in Hindi.

फायदे :-

  • किसी भी प्रकार की ऑनलाइन transaction करते समय आप की जानकारी पूरी तरह से गुप्त रहेगी।
  • आपको इंटरनेट पर पूरा कण्ट्रोल मिलता है
  • एडवांस सिक्योरिटी मिलती है
  • आपकी सभी वेब ब्राउज़िंग को encrypt रखता है.

नुकसान:-

  • यह इंटरनेट इंटरनेट कनेक्शन को धीमा देता है
  • VPN किस प्रकार की एन्क्रिप्शन इस्तेमाल कर रहा है
  • Bandwidth की लिमिट होती है।

Free VPN के फायदे और नुकसान। Advantages and disadvantages of free VPN in Hindi.


फायदे :-

  • यह फ्री होते है। 😁
  • आप को इंटरनेट पर फ्रीडम देते है.
  • इसमें कोई Bandwidth की लिमिट नहीं होती

नुकसान:-

  • अगर free VPN इस्तेमाल करते हो तो हो सकता। आपको बहुत सारे ads देखने को मिले
  • आपका ब्राउज़िंग डाटा को चोरी कर सकते है
  • आप इसमें ऑनलाइन transaction नहीं कर सकते, क्योकि यह उतना सेफ नहीं होता।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की VPN क्या होता है और कैसे काम करता है। Premium VPN और Free VPN के advantages एंड disadvantages के बारे में भी हमने आपसे शेयर किया।अगर आपको हम अपनी पसंद के premium VPN और free VPN बताये तो वो है

Nord VPN: Best VPN Fast, Secure & Unlimited android apk downlaodऔर Free VPN का बताये तो वो है Tunnel Bear VPN Android apk Download यह VPN पूरी तरिके से फ्री नहीं लेकिन इसमें आपको 1GB तक की bandwidth मिलती जिसे आप इसके बारे में ट्वीट करके कुछ दिनों के लिए अपग्रेड कर सकते हो , यह एक तरिके से Premium VPN है जो फ्री में मिल रहा है हम आशा करते है यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर हा तो इसे अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। अगर आपके कुछ सवाल या सुझाव है तो प्लीज हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। हम आपके सारे कमैंट्स पड़ते है।

Leave a Comment